महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर 2024 मैंने वोटिंग किया आप भी कीजिए
गोंदिया - आज 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो रहे हैं मैं अपने बूथ पर जाकर दोपहर 2 बजे वोटिंग किया लेकिन मैं वहां देखा कि कोई लाइन नहीं थी मैं सीधा अपने बूथ में सीधा अंदर जाकर जाकर के वोटिंग किया मुझे देखकर यह आश्चर्य हुआ कि वहां कोई लाइन नहीं थी, मेरा सबसे निवेदन है कि घर से कृपया बाहर निकलीए,वोटिंग कीजिए। हमारा एक वोट सरकार को गिरा सकता है, उठा सकता है, सरकार बना सकता है, हमारे भविष्य के लिए बहुत अच्छा है इसलिए सभी से निवेदन है कि जाकर जल्दी से जल्दी वोट कीजिए सुबह 7 से शाम 6 तक वोटिंग का समय है वहां व्यवस्था बहुत अच्छी है। मैंने देखा बुजुर्गों को सुव्यवस्थित तरीके से ले जाया रहा था और वोटिंग कराई जा रही थी, विकलांगों को विकलांग चेयर पर ले जाकर के वोटिंग कराई जा रही थी वहां मैं वीडियो बनाने की या फोटो खींचने की कोशिश की लेकिन मुझसे निवेदन किया गया कि हमें ऊपर से इंस्ट्रक्शंस नहीं है इसलिए आप बाहर जाकर के वोटिंग या वीडियो या जनजागरण कर सकते हैं मैं फिर बाहर आकर के वीडियो जन जागरण किया हूं इसलिए आप सब से निवेदन है कि जाकर के वोट करके आईए और स्वच्छ और अच्छी सरकार बनने के भागीदार बनिए।
*-संकलनकर्ता लेखक - क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यम सीए (एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र*
Comments
Post a Comment