पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर के बाल मेले में बच्चों ने सीखे व्यापार के गुर ।
बालदिवस के उपलक्ष्य में पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर के प्रांगण में ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया श्रीमती धन कुंवर अजय डांगी के मुख्य आतिथ्य में उपसरपंच श्रीमती माया लखनसिंह चौहान, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, भेरूलाल चौहान, विनोद कुशवाह, अनिल परमार के विशेष आतिथ्य में तथा श्रीमती अनीता चिचोलीकर प्राचार्य की अध्यक्षता में विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम मा सरस्वती एवं पं जवाहरलाल नेहरू जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया जाकर मेले का शुभारंभ किया गया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। अपनी अपनी दुकान सजाई गई थी ।
अलग-अलग व्यंजन, फ्रूट, ज्यूस आदि का आनन्द छात्र छात्राएं एवं ग्राम वासी ले रहे थे। संस्था के स्टाफ द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा था।मिकी माउस,झूले पर उछलते कूदते बच्चे उमंग से लबरेज हो रहे थे।आस पास के विद्यालयों के छात्र छात्राओं की गरिमा मय उपस्थिति रही। संचालन महेंद्र अवस्थी ने किया । आभार सीताराम गुप्ता ने व्यक्त किया।
बालदिवस के उपलक्ष्य में पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर के प्रांगण में ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया श्रीमती धन कुंवर अजय डांगी के मुख्य आतिथ्य में उपसरपंच श्रीमती माया लखनसिंह चौहान, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, भेरूलाल चौहान, विनोद कुशवाह, अनिल परमार के विशेष आतिथ्य में तथा श्रीमती अनीता चिचोलीकर प्राचार्य की अध्यक्षता में विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मा सरस्वती एवं पं जवाहरलाल नेहरू जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया जाकर मेले का शुभारंभ किया गया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। अपनी अपनी दुकान सजाई गई थी । अलग-अलग व्यंजन, फ्रूट, ज्यूस आदि का आनन्द छात्र छात्राएं एवं ग्राम वासी ले रहे थे। संस्था के स्टाफ द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा था।मिकी माउस,झूले पर उछलते कूदते बच्चे उमंग से लबरेज हो रहे थे।आस पास के विद्यालयों के छात्र छात्राओं की गरिमा मय उपस्थिति रही। संचालन महेंद्र अवस्थी ने किया । आभार सीताराम गुप्ता ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment