बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आयसर वाहन चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर ग्रामीण के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन मे श्रीमान एस.डी.ओ.पी श्री राहुल खरे द्वारा क्षेत्र में संपत्ति संबंधी बड़ते चोरी के अपराधों में अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशन के पालन में थाना प्रभारी संजय सिंह द्वारा दिनांक 12.11.2024 एवं 13.11.24 की दरमियानी रात को बेटमा क्षेत्र धरावरा धाम मंदिर के पास स्वास्तिक पेट्रोल पंप से चोरी हुई आयसर 1110 रजि.नं.MP09GF4915 की बरामदगी एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर घटना स्थल एवं आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जो चोरी गई आयसर गाडी आगरा बाम्बे रोड से खलघाट, तरफ जाना पाया जाने पर चोरी गई आयसर गाडी के मालिक दीपक राजपुत को साथ लेकर आगरा- बाम्बे रोड पर तलाश पतारसी करते हुवे धुले (महाराष्ट्र) पहुंचे जहां हाईवे रोड पर स्थित इस्लामी होटल के थोडी दुरी पर खडी एक आयसर गाडी को अपनी आयसर गाडी होना बताया आयसर गाडी पर आगे का नम्बर प्लेट पर MP09GE8802 लिखा था चोरी गई आयसर गाडी के केबीन पर NS PATEL व सामने कांच पर जय माँ शेरावाली तथा सामने बोनट पर श्री साँवरिया सेठ लिखा देखकर दीपक पटेल ने अपनी आयसर गाडी होना बताया।
एक व्यक्ति आयसर गाडी की ड्रायवर सीट पर बैठा दिखा जिस पर से स्थानीय पुलिस की सहायता लेकर आयसर गाडी मे बैठा व्यक्ति को पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम शाहरुख खान पिता सरदार खान उम्र 30 साल निवासी सदर मोहल्ला मस्जिद के पास बालसमुद वेस्ट निमाड थाना कसरावद जिला खरगौन का बताया । आयसर गाडी के साईट व पीछे नम्बर सही रजि. नं. MP09GF4915 लिखा लिखा था किन्तू सामने मैन नम्बर प्लेट पर फर्जी रजि.नं. MP09GE8802 लिखा हुआ पाया। शाहरुख खान पिता सरदार खान निवासी बालसमुद थाना कसरावद जिला खरगौन के कब्जे से उक्त आयसर गाडी जप्त कर आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी शाहरुख का पुलिस रिमांड में लिया जाकर घटना मे शामिल आरोपीयों के बारे मे एवं घटनाओं के बारे में पूछताछ किया जा रहा है कई वारदातों का खुलाशा हो सकता है।
सराहनीय कार्य निरी. संजय सिंह, उनि. संदीप पोरवाल, सउनि. रणसिंह चौहान, प्र.आर.2073 दीपेन्द्र जाट, आर.4772 धर्मेन्द्र जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments
Post a Comment