एचआईवी/एड्स की बीमारी से डरना नहीं इससे लड़ना है ,-------
खीची -----एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में ग्राम कुचडौद एवं ग्राम बडवन ब्लॉक धुंधडका , जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया यह अभियान दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चल रहा है ।
अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन आम जनता को आगे आकर लोगों में एचआईवी / एड्स के प्रति जन जागृति का दायित्व निभाना पड़ेगा, तभी इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है , खींची ने कहा की एचआईवी एक वायरस है जबकि एड्स इस वायरस के कारण होने वाली बीमारियों के समूह का नाम है एचआईवी एड्स इनसे फैलने का मुख्य कारण है ,1 असुरक्षित यौन संबंध,,2, एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करना से 3 एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद का इस्तेमाल करने से ,4 गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को
एचआईवी पॉजिटिव होने की स्थिति में उपयुक्त इलाज उपलब्ध है , हर ब्लॉक एवं जिला चिकित्सालय पर इसकी निशुल्क जांच की सुविधा शासन द्वारा की गई है,
खीची ने कहा है कि सावधानी ही इसका इलाज है यह बीमारी हाथ मिलाने से साथ में खाना खाने से खासने से छिकने से या हवा से, मच्छर के काटने, से नहीं फैलती है । इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुपरवाइजर सी एच ओ एस टी एस एएनएम आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता आदि कर्मचारी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment