Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

कश्‍मीर में बर्फबारी से मध्‍यप्रदेश में शीतलहर, स्‍कूलों में मंगलवार को भी छुट्टी घोषित

Express Breaking :- इंदौर - भोपाल। कश्मीर में जारी बर्फबारी और उत्तरी हवाओं का असर पूरे प्रदेश में बना हुआ है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वहीं, खजुराहो का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, नौगांव 3.0, बैतूल 3.5, दतिया 2.6 दर्ज किया गया। प्रदेश के अनेक शहरों में आठवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इंदौर और भोपाल के साथ खंडवा, रतलाम, जबलपुर में मंगलवार को भी शासकीय और अशासकीय स्‍कूलों में आठवीं कक्षा तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Video बेटमा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुराबाजार मे हुआ |

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुराबाजार मे हुआ | पु. विधायक श्री मनोज_निर्भयसिंह_पटेल के मुख्य_आतिथ्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपालसिंह_चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य व नगर परिषद अध्यक्ष श्री धर्मवीरसिंहजी_चौहान (बब्बी दरबार) की अध्यक्षता में पूरा बाजार बेटमा में 70 वे गणतंत्रदिवस का मुख्य आयोजन सम्पन्न हुआ।      इस अवसर पर विशेष अतिथिद्वय गुमानसिंह  चौधरी मूलचंद  शर्मा, कैलाश भांगडिया, कैलाश चौधरी, शशि जायसवाल , मानसिंह दरबार, रोहिताश्व जी पाठक ,लोकेशानंद जी शास्त्री, जितेंद्र जी जोशी, भेरूसिंहजी वर्मा, गिरधारी लाल जी सुलाखिया , नारायण  सिसोदिया, जगदीश ख़िलावादिया, नीलेश उपाध्याय, कादर खान , यावर खान, गोपाल शारदा, संगीता  जाजू, उमेश सोलंकी, महावीरसिंह  चौहान, कमल कुमरावत, अजय तिवारी सहित समस्त  पार्षदगण, नगर परिषद CMO मीनाक्षी  पाटीदार ,नगर के गणमान्य अतिथिगण, मातृशक्ति, नगर के सभी विद्यालयों के बच्चे, शिक्षकगण व पत्रकार गण उपस्थित थे। कार्य क्रम मे स्कूली बच्चौ द्वारा रंगा रंग प्रस्तुतीया दी गई | कार्य क्रम का संचालन राजीव कानूनगो व

इंदौर तिल चतुर्थी पर खजराना गणेश को लगा सवा लाख लड्डूओं का भोग, स्वर्ण मुकुट से हुआ श्रृंगार

इंदौर। तिल चतुर्थी के मौके पर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर महोत्सव की शुरुआत हुई। इस मौके पर भगवान गणेश को जहां सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डूओं का भोग लगाया गया वहीं स्वर्ण मुकुट व मोतियों का चोला भी चढ़ाया गया। तिल चतुर्थी के मौके पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 3 दिनी तिल चतुर्थी महोत्सव शुरू हुआ। मेले की शुरूआत इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने मंदिर में पूजा अर्चना कर की। इस मौके पर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह सपरिवार मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने यहां भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की और महाआरती में शामिल हुए। इस मौके पर भक्त मंडल की ओर से भगवान गणेश को सवा लाख तिल के लड्डूओं का भोग लगाया गया। भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार भी किया गया।

Video गौतमपुरा शासकीय माध्यमिक विद्यालय भील बडोली में सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ .

गौतमपुरा ,शासकीय माध्यमिक विद्यालय भील बडोली में सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के बालक बालिका द्वारा देश भक्ति , धार्मिक एवं नाटक मंचन सहित एक से एक प्रस्तुतियां दी | इस प्रकार का आयोजन गौतमपुरा क्षेत्र  के शासकीय स्कूल में एकमात्र भील बडोली विद्यालय में होता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मोती सिंह पटेल थे कार्यक्रम के विशेष अतिथि गौतमपुरा कन्या शाला हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य बीएल चौहान माध्यमिक विद्यालय भील बडोली के पूर्व प्रधानाध्यापक गंगाराम गौड़ थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मोती सिंह पटेल ने कहा कि निजी स्कूलों के युग में शासकीय स्कूल में इस प्रकार का आयोजन होना अपने आप में बड़ी बात है इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं यहां पर पड़ने वाले बालक बालिकाओं को विशेष बधाई साथ ही श्री पटेल ने स्कूल में जो सनस्याये हैं जैसे हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी , अतिरिक्त कक्ष बाउंड्री वाल इनको  जल्दी से जल्दी हल  करवाने का आश्वासन  दिया कार्यक्रम में सरपंच रामचरण पटेल रोहित पँवार जीतू ठाकुर पवन जाट मेहरवा

कुशवाह समाज का बड़ा आयोजन (मेहरजा) खरगोन मे हुआ | विधायक रवि जोशी ने किया मेल मिलाप पत्रिका का विमोचन

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा खरगोन , कुशवाह क्षत्रिय समाज  युवा संगठन जैतापुर द्वारा प्रांतिय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक विवाह पत्रिका मेल मिलाप का  विमोचन 20 जन वरी रविवार को गायत्री मंदिर (वृक्ष तिर्थ ) ग्राम मेहरजा खरगोन मे किया गया |   जिसमे तीन हजार समाज जनो कि उपस्थिती मे  लगभग सौ युवक युवतीयो ने  अपना जीवन परिचय दिया | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी विधायक रवि जोशी सहित कुशवाह समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए | परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुशवाह , सचिव अभिषेक चौधरी,कुंदन कुशवाह,कमलेश कुशवाह,लोकेश कुशवाह,योगेश रागल्या,गिरधारी कुशवाह आदी ने अतिथियो का स्वागत किया | कार्यक्रम पश्चात सह भोज का आयोजन भी हुआ | अतिथियो ने कार्य क्रम कि सफलता पर अध्यक्ष महेन्द्र कुशवाह सहित  सभी सदस्यो को बधाई दी है |

कुशवाह समाज का बड़ा आयोजन (मेहरजा) खरगोन मे

खरगोन , कुशवाह क्षत्रिय समाज  युवा संगठन जैतापुर द्वारा प्रांतिय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक विवाह पत्रिका का विमोचन 20 जनवरी रविवार को गायत्री मंदिर (वृक्ष तिर्थ ) ग्राम मेहरजा खरगोन मे किया जा रहा है जिसमे तीन हजार समाज जनो कि उपस्थिती मे लगभग तीन सौ युवक युवती अपना जीवन सांथी चुनेगे | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी विधायक रवि जोशी एवं कुशवाह समाज राष्टिय महिला संगठन अध्यक्ष एवं राष्टिय अपाध्यक्ष एवं समस्त समाज जन उपस्थित होगे | परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुशवाह , सचिव अभिषेक चौधरी,कुंदन कुशवाह,कमलेश कुशवाह,लोकेश कुशवाह,योगेश रागल्या,गिरधारी कुशवाह आदी ने कार्य करम को सफल बनाने कि अपिल कि है |

Video बेटमा टोल नाके पर भारी तोड फोड | ज्यादा टोल लेने पर हुआ विवाद

Express breaking बेटमा- बेटमा के पास इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नाके पर तोड़फोड़ ज्यादा टोल टैक्स वसूलने को लेकर  आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़।  कई दिनों से क्षेत्र के लोग ज्यादा टोल टैक्स की वजह से  हो रहे थे परेशान। लोगों में फैला है जन आक्रोश। आक्रोशित भीड़ ने टोल बूथ पर की है तोड़फोड़।  बेटमा पुलिस मौके पर स्थिति नियंत्रण में।

मन्दसौर नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या

Big Breaking :- मन्दसौर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना रात करीब सात बजे हुई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस वारदात से जहां शहर में सनसनी फैल गई वहीं लोगों में खासा आक्रोश भी है। सूचना पर सीएसपी जिला अस्‍पताल पहुंच गए थे। बताया जाता है कि मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार को पूर्व पार्षद विजय शर्मा पोपट की दुकान पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने सिर में गोली मारी। इसके बाद उन्‍हें जिला अस्‍पताल ले जाया गया। जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। बीपीएल चौराहे पर जिला सहकारी बैंक के सामने हुई इस घटना से शहर में दहशत का माहाैल है। बताया जाता है कि हमलावर बुलेट पर सवार था। उसने बेहद करीब से निशाना साधकर गोली मारी। सिर पर गोली लगने से मौके पर ही बंधवार की मौत हो गई। घटना के समय नप अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार जिला सहकारी बैंक के बाहर खड़े थे।पुलिस अब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देख रही है।

Video बेटमा , कालिबिल्लौद लाईव सिटी मे शोभायात्रा मे वाहन घुसा कई लोग घायल अफरा तफरी मची

बिग ब्रेकिंग बेटमा घटना बेटमा के  लाइव सिटी कॉलोनी की  है  जहां मान पूजन के दौरान शोभायात्रा निकल रही थी इस बीच पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने शोभायात्रा में शामिल को रोनते हुए निकल गई जिसमें करीब 40 महिला पुरुष बच्चे घायल । तत्काल करीब बेटमा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया गया डॉक्टरों की कमी के कारण इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर किया गया

बेटमा पुलिस को मिली एक ओर बड़ी सफलता | दोपहिया वाहन चौर गेंग धराई |

दोपहिया वाहन चुराने वाली बांग टांडा के नाबालिक चोरों की गैंग, पुलिस थाना बेटमा कीगिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 दोपहिया वाहन व एक मोबाइल 08 लाख रूपयें कीमत का माल बरामद। इन्दौर- 14 जनवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर जिलें में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसे संपति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना बेटमा द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चोर करने वाले बाग टांडा गिरोह के 04 सदस्यों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।        क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही के लिये, थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्

देखे Video बेटमा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा युवा दिवस के रूप में मनाया गया

बेटमा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा युवा दिवस के रूप में मनाया गया। बेटमा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक रामेश्वर मंडलोई द्वारा  माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया । सर्वप्रथम संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री गोपाल यादव सर द्वारा स्वामीजी के जीवनवृत्त एवं युवा दिवस का परिचय दिया गया। एवं सुर्यनमस्कार का आयोजन भी किया गया | बाइट-रामेश्वर मण्ड़लोई प्रधानाअध्यापक

Video बेटमा , रामगढ़ हनुमान मंदिर पर शनिचर अमावश्या पर हुआ बड़ा आयोजन |

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा ,टोल नाके के पास  रामगढ़ हनुमान मंदिर पर शनिचर अमावश्या पर हुआ  बड़ा आयोजन | विशाल भंडारे के साथ भजनो का आयोजन भजनो पर थिरके भक्त गण | भंडारे मे हजारो की संख्या मे पहुचे आस - पास के ग्रामिण जन विधायक विशाल पटेल सहित कई नेताओ ने किए बाबा के दर्शन | कार्यक्रम का आयोजन बेटमा के गेहलोद (कुशवाह) परिवार के जितेन्द्र गेहलोद व राकेश गेहलोद के द्वरा आयोजित किया गया !

अवैध खनन मामले में IAS बी चंद्रकला के आवास समेत 12 जगहों पर CBI के छापे

नई दिल्‍ली। यूपी की मशहूर आईएस बी चंद्रकला के आवास समेत दिल्ली, यूपी की 12 लोकेशन पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। सीबीआई ने यह छापा अवैध खनन मामले में मारा है। टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम मौजूद है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।  जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के खनन माफिया के संबंध में दिल्ली, कानपुर, हमीरपुर समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी हुई है। आईएएस बी.चन्द्रकला की पोस्टिंग पहली बार अखिलेश यादव की सरकार में हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी। बी. चंद्रकला इसी वर्ष मई में अपने मूल कॉडर यानि उत्तर प्रदेश लौटी हैं। उनका लखनऊ में योजना भवन के पास सफायर अपार्टमेंट में आवास है। 2008 बैच की आइएएस अफसर बी चंद्रकला लखनऊ में हैवलॉक रोड पर सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 101 में रहती हैं। सीबीआइ की टीम ने इसी आवास पर छापा मारा है। माना जा रहा है कि करोड़ों के खनन घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने छापा मारा है। बी. चंद्रकला बेहद तेज तर्रार छवि की अधिकारी मानी जाती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय

537 वीं श्रीमद् भागवत कथा आज से पुराबाजार बेटमा मे |

537वीं श्रीमद भागवत कथा आज से पूरा बाजार में बेटमा:- नगर में आज से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन स्थानीय पूरा बाजार में किया जा रहा है। भागवत कथा रोहिताश्व जी पाठक (अटावदा वाले) के मुखारविंद से होगी। कथा के पूर्व आज  कलश यात्रा निकाली जाएगी जो अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारंभ हो कर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा पाण्डाल पहुंचेगी।  कथा प्रतिदिन शाम 7 बजे से 10 बजे तक 8 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। कथा श्रीराम जानकी गौशाला के सहयोगार्थ की जा रही है।