Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

VIDEO : इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटा ,एफआईआर दर्ज

बडी खबर :-  इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटा। जानकारी के मुताबिक गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची थी। इस दौरान तीन नंबर क्षेत्र से विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गए। उन्होंने निगम अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि आप 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो आगे जो होगा इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। इसके बाद उनके साथ मौजूद लोगों ने पोकलेन की चाबी भी निकाल ली। इसके बाद निगम के अधिकारियों और विधायक के बीच जमकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। आकाश विजयवर्गीय ने पोकलेन मशीन पर पथराव कर उसे फोड़ दिया।  विवाद के बाद एमजी रोड थाने का घेराव किया | विधायक आकाश के खिलाफ एमजी रोड थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और बलवा की धारा 353 , 294 , 506, 147, 148 में केस दर्ज किया गया है। भवन निरीक्षण धीरेंद्र बायस का कहना है कि खाली मकान जो जर्जर था उसे तोड़ने गए थे, विधायक आकाश और उनके 8 साथियों ने मारपीट की। विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके

Honour killing : बेटमा (इंदौर ) में भाई ने गर्भवती बहन को मौत के घाट उतारा, परिवार की मर्जी के खिलाफ की थी शादी

 बेटमा। बेटमा के रावद गांव में शनिवार दोपहर को ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया। इसमें एक नाबालिग भाई ने ससुराल के आंगन में ही बड़ी गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे छह महीने का गर्भ था। उसके बाद वो थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। बहन ने 10 महीने पहले दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था। इस बात को लेकर वो नाराज था। घटना बेटमा के पास रावद गांव की है। राजपूत समाज के 24 वर्षीय कुलदीप राजावत और जाट समाज की 21 वर्षीय बुलबुल दोनों इसी गांव में पले बढ़े। बचपन से ही वे एक दूसरे को पहचानते थे। आठ महीने पहले कुलदीप और बुलबुल ने महू के आर्य समाज में शादी कर ली थी। इस बात की भनक लगने के बाद बुलबुल के परिवार वाले काफी नाराज थे। जबकि कुलदीप के परिवार ने बेटे-बहू को स्वीकार लिया था।  शादी के बाद कुलदीप और बुलबुल दोनों पीथमपुर रहने चले गए थे। कुलदीप पीथमपुर में ही एक बड़ी निजी कंपनी में काम करता था। शादी के बाद कुलदीप बुलबुल को लेकर दो-तीन बार गांव आ चुका है। शनिवार को भी वो सुबह 10 से 11 के बीज बुलबुल को लेकर घर पहुंचा था। दोपहर 12 बजे बुलबुल का 17 वर्ष

विश्वकप मे आज सबसे बड़ी जंग भारत भिडेगा पाकिस्तान से |

[भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में भिड़ेगी. टीमें (सम्भावित) : भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव. पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

बेटमा में महेश जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई |

बेटमा में महेश जयंती के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज बेटमा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । जो जूना बाजार स्थित स्थानीय माहेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हुई व गवली मोहल्ला, राजवाड़ा चौराहा , अम्बेडकर चौराहा, सोसायटी रोड़, पूरा बाज़ार, त्रिवेणी चौक होते हुवे पुनः मंदिर पहुँची । जहा पूजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया व सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई । शोभायात्रा का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही संस्था संकल्प विशाल पटेल मित्र मंडल द्वारा धरम मकवाना व हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । वही सुनैना बियाणी के नेतृत्व में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा भी स्वागत किया गया । महेश जयंती के इस विशाल आयोजन में समाज के हरकचंद बियाणी,गिरधर शारदा, धर्मेंद्र जाखेटीया,गोपाल शारदा, दिनेश जाजू ,राजेश जाजू,तरुण जाखेटीया,मुकेश जाजू,संजय जाजू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

मप्र में स्कूल 17 जून से नहीं,अब 24 जून से शुरू होंगे, भीषण गर्मी के कारण बढ़ाया समय, आदेश जारी।

मप्र में स्कूल 17 जून से नहीं,अब 24 जून से शुरू होंगे, भीषण गर्मी के कारण बढ़ाया समय, आदेश जारी। बेटमा (रमेश कांकरवाल)-ग्रीष्मावकाश के बाद मप्र में स्कूल 17 जून से नहीं अब 24 जून से शुरू होंगे। भीषण गर्मी के कारण समय बढ़ा दिया गया है। इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इस बारे में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे जिसके बाद उक्त आदेश जारी किए गए।  देखे आदेश की प्रतिलिपि

वीडियो बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलता

 Express Breaking :- बेटमा पुलिस ने रंगे हाथ एक आरोपी को पकड़ा जिसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला मुखबिर की सूचना पर सोसायटी कालीबिल्लौद मे एक व्यक्ति सदिग्ध स्थिति मैं खड़ा है सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर बिहारी सांवले और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ा और उसकी तलाशी ली उसकी कमर में एक जिंदा कारतूस और देसी कट्टा था जप्त  करके बेटमा थाने लाए गए सख़्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय उर्फ पप्पू भानगढ़ थाना जिला देवास का होना बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है थाना इंचार्ज बिहारी सांवले ,रोशनी जैन अजीत पवार ,हेम सिंह सिसोदिया ,जगदीश पटेल ,ज्ञानंद सिंह भदोरिया ,कमलेश सराहनीय भूमिका रही |

Video इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर बेटमा बायपास पर कार हुई हादसे का शिकार

बेटमा से राजेन्द्र सूर्यवंशी की रिपोर्ट इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर बेटमा के बायपास पर वरना कार हुई हादसे का शिकार। बेटमा में अमन चमन टेकरी की ओर जाने वाले इंदौर अहमदाबाद बायपास पर धार से इंदौर की ओर जाने वाली वरना कार MP 04 CJ 7802 जिसे इंदौर से धार की ओर जानी वाली मारुती बरेजा ने जोरदार टक्कर मारी जिससे वरना कार रोड़ से लगी एक पंचर की दूकान में जा घुसी। जिससे उसमे रखा समान अस्त व्यस्त हो गया । टक्कर मारने के बाद मारुति ब्रेजा वाला अपनी कार लेकर भाग निकला ।  क्षतिग्रस्त हुई वरना कार में इंदौर के एक दांम्पति सवार थे जो धार से इंदौर जा रहे थे । हालांकि इसमें किसी को कोई गंभीर चौट नही आई । मोके पर पहुची पुलिस ने अपनी उचित कार्यवाही की व हादसे की वजह से लग रहे जाम को सुचारू किया ।

बेटमा में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

नगर में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई ईद  बेटमा।   रमजान के पूरे तीस रोजो के बाद जब कल जामा मस्जिद के सदर ने ईद का ऐलान किया तो सभी मे खुशी की लहर दौड़ गई। ईद की नमाज सुबह 8.35 बजे जामा मस्जिद के इमाम रहबर आलम द्वारा ईनायतपुरा स्थित ईदगाह पर अदा कराई गई । 8.50 के बाद जब नमाज पूरी हुई तो सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी । बच्चों ने भी रंग बिरंगे पोशाकों में अपनी ईद की खुशी का इजहार किया । ईदगाह स्थल पर नगर परिषद द्वारा पानी की पूरी व्यवस्था की गई थी । वही पुलिस प्रशासन भी सुबह से ईदगाह पर अपनी व्यवस्था संभाले हुवे मुस्तेद रहे। नगर में ईद का त्योहार बड़े सद्भावना से मनाते हुवे हिन्दू भाइयो ने भी मुस्लिम भाइयो को ईद की बधाई गले मिलकर व हाथ मिलाकर दी ।

बेटमा शिक्षक राजेंद्रसिंह चौहान (शेखावत) का निधन

बेटमा। स्थानीय शासकीय कन्या माध्यमिक कन्या विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेंद्रसिंह चौहान (शेखावत) का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे राजवीर शेखावत के पिता थे। मंगलवार को उनके निवास नर्मदा नगर से निकली अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षक सहित रहवासी शामिल हुए। मुक्तिधाम में हुई श्रद्घांजलि सभा में भाजपा प्रवक्ता रामनिवास दाऊ, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिनेश गर्ग, धन्नाालाल बडगुजर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मूलचंद्र शर्मा, लोकेन्द्रसिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान, गोपाल शारदा, जनशिक्षक फिरोज खान, सचिन सोनी, प्रधानाध्यापक रामेश्वर मंडलोई,संजय पांडेय, रंजीत मंडलोई, जितेंद्र जोशी, मिथलेश दुबे, गिरधारीलाल सुलाखिया आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उठावना बुधवार 5/6/19 सायं 5 बजे नर्मदानगर (निवास)पर रखा गया है |

बेटमा के दिनेश गर्ग द्वारा भंडारे का बडा आयोजन | शनिचरी अमावस्या पर मां नर्मदा स्थल पहुंचे सांसद शंकर लालवानी व पूर्व विधायक मनोज पटेल |

बेटमा - शनिश्चरीअमावस्या के अवसर पर माँ नर्मदा की पावन नगरी ओंकारेश्वर के नागर घाट के तट पर अन्नपूर्णा आश्रम में आयोजित विशाल भंडारे में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक मनोज निर्भयसिंह पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा सहित बेटमा क्षेत्र व इंदौर नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओ, गणमान्यजन व मातृशक्ति ने शिरकत की।  मनोज पटेल ने नर्मदा मैया की आरती कर व भोग लगाकर आयोजन का परंपरागत श्रीगणेश किया। दिनेश गर्ग के मुख्य संयोजन में पिछले 10 वर्षों से अनवरत यह पारमार्थिक आयोजन जारी है। इस अवसर पर माननीय अतिथिगण ने भक्तजन को प्रसादी वितरित करने के साथ साथ भोजनशाला में 56 पकवान के निर्माण में अपने हाथ भी आजमाये|  इस स्नेही और धार्मिक कार्यक्रम का आनंद प्रातः भजन मंडली के द्वारा भक्ति गीत से प्रारंभ कर दिया गया ,इस भजन मंडली के भक्त जनों में अंकुश गर्ग ,जितेंद्र जोशी, अजय यादव, अनीश माली और आने वाले भक्तगण शामिल होकर भक्ति का आनंद लिया ,साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से अपना शारीरिक सहयोग करने में मुख्य भूमिका में मान सिंह दरबार, सुशील खंडेलवाल, गोविंद