बेटमा में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ पूर्व विधायक मनोज पटेल एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान रहे उपस्थित
बेटमा। नगर के इंदौर रोड स्थित जगदीश वाटिका में तैयार कोविड केयर सेंटर का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पूर्व एडीएम राजेश राठौर, मुख्य नगर परिषद् अधिकारी मीनाक्षी पाटीदार एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान ने सेंटर का निरीक्षण किया | सेंटर में प्रथम चरण में 100 और द्वितीय चरण में 200 कोविड के रोगियों का उपचार किया जाएगा। सेंटर में भर्ती करने के लिए प्रत्येक फीवर क्लीनिक और सीएचसी बेटमा के इंचार्ज डाक्टर द्वारा रोगियों का चयन किया जाएगा । सेंटर में प्रथम चरण में 100 और द्वितीय चरण में 200 कोविड के रोगियों का उपचार किया जाएगा। इस प्रकार चयनित रोगियों को शासकीय एंबुलेंस के माध्यम से सेंटर में लाकर भर्ती किया जाएगा। किसी भी पेशेंट को सीधे सेंटर में एडमिट नहीं किया जाएगा एवं गंभीर पेशेंट को भी सेंटर में भर्ती नहीं किया जाएगा। सेंटर में बिना लक्षण वाले पाजिटिव पेशेंट को रखा जाएगा। सेंटर में मंगलवार को एक पुरूष रोगी को भर्ती किया गया है। सेंटर में 24 घंटे डाक्टर और नर्स की उपलब्धता रहेगी। यहां पर निशुल्क दवा दी जाएगी। किसी रोगी का स्वास्थ्य खराब होने पर आक्सीजन प्रदा