ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर से ईवीएम व वीवीपेट वेयर हाउस का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न -- प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्र ने जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट व पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर के साथ किया लोकार्पण इंदौर 09 जुलाई 2021 स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के लिये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपेट मशीन को सुरक्षित रखना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मशीनों की सुरक्षा के लिये सभी जिलों में ईवीएम व वीवीपेट वेयर हाउस निर्मित कराये जा रहे हैं। यह बात प्रदेश के गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अभी स्टेडियम में वोटिंग मशीन रखी होने से खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। अत: अब यह मशीनें तत्काल इस वेयर हाउस में शिफ्ट की जायें। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौ