Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

बेटमा में सिप्ला फाउंडेशन इंदौर एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

  हर खबर पर नजर, खोजी नजर प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा   बेटमा,शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बेटमा में सिप्ला फाउंडेशन इंदौर एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।  जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एस. एस बास्केल सर तथा शा. बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बेटमा के प्राचार्य श्री पी. के. शर्मा जी द्वारा किया गया। साथ ही अगस्त्य फाउंडेशन से एरिया मैनेजर मुकेश कुशवाह, मास्टर ट्रेनर दीपक सैनी,  कन्हैया मीना (सीनियर इंस्ट्रक्टर) अश्वनी कुशवाहा ( सीनियर इंस्ट्रक्टर ) तथा सतेंद्र त्रिपाठी (प्रोजेक्ट इंचार्ज) के द्वारा आस पास के 25 विद्यालयों के विज्ञान विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बेटमा के दोनो संकुल से 25 शिक्षकों ने भाग लिया।  शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों को बल और गति, कोशिका और माइक्रोस्कोप तथा सुक्ष्म रसायन विषय से संबंधित वॉर ऑफ रोप, मोशन मॉडल मेकिंग, रेस्ट मॉडल मेकिंग, बेल और रोप मॉडल मेकिंग, माइक्रोस्कोप मेकिंग इत्यादि गतिविधियां प्रायोगिक रूप से कराई गई। इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों न

नगर गौरव दिवस पर बेटमा में 1 दिसम्बर 2022 को भव्य आयोजन होगा

 नगर गौरव दिवस 1 दिसम्बर 2022 का  भव्य स्तर पर आयोजन होगा  बेटमा में नगर गौरव दिवस 2022 का आयोजन भव्य स्तर पर स्थानीय पूरा बाजार में 1 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:30 किया जाएगा, जिसमें समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, नगर बेटमा के गौरव को बढ़ाने वाले एंव बेटमा का नाम रोशन करने वाले को नगर गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।   बेटमा नगर परिषद की सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार एवं नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शशि जायसवाल ने नगर वासियों से नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है एवं सभी से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित हो हर खबर पर नजर, खोजी नजर खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा 

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "।

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "। स्काय हाईट्स एकेडमी, बेटमा, विद्यालय परिसर में दिनांक 11 नवंबर 2022 को "अनमोल रिश्ते "वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्रीमान डॉ. अनिल शर्मा जी, उप- कुलसचिव श्रीमान प्रज्ज्वल जी खरे और बेटमा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी जायसवाल को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का आरंभ संगीत की सुरमय गोधूलि बेला के साथ किया गया था ।  विद्यार्थियों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई थी । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना ,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया सुनीता शारदा, डायरेक्टर गिरधर शारदा , प्राचार्य महोदया  माधवी वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा दा

रामनिवास दाऊ एक बेमिसाल और अद्भुत समाज सेवी श्री दाऊ गत 47 वर्षों से लगातार समाज सेवा के अद्भुत कार्य करते आ रहे हैं

 रामनिवास दाऊ एक बेमिसाल और अद्भुत समाज सेवी श्री दाऊ गत 47 वर्षों से लगातार समाज सेवा के अद्भुत कार्य करते आ रहे हैं  बेटमा,रात्रि 10:30 बजे भील मोहल्ला में आपने एक 8 फीट का अत्यंत जहरीला खतरनाक कोबरा नाग पकड़ा अभी तक आपने 464 खतरनाक सांप निशुल्क पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं इस देश में घायल सांपों का इलाज केवल दाऊ जेसे साहसी लोग ही करते हैं ।  साथ ही आपने 47 वर्षों में 46000 निशुल्क ऐलान के साथ मां बाप से बिछड़े गुम हुए 2560 को बच्चों को ढूंढ कर उनके मां-बाप की गोद में निशुल्क डाला है एक बड़ी सेवा यह की आज तक आपने 88 लावारिस लाशों का दाह संस्कार जन सहयोग से किया है आप आयुर्वेद के जानकार हैं और जड़ी बूटी से 453 नी संतानों को संतान प्राप्त करवाई है 45 वर्षों में आपने 86से अधिक सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का संचालन किया है  47 वर्षों से आप सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के संचालक रहे हैं और बेटमां दशहरा उत्सव को सारे देश में प्रसिद्ध किया है आप 24X7  घंटे निशुल्क समाज सेवा करते हैं हम ऐसे बेजोड समाजसेवी दाऊजी का सम्मान करते हैं क्षेत्र की जनता और समाज सेवी संस्थाएं सैकड़ों बार आपक