बेटमा में सिप्ला फाउंडेशन इंदौर एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा बेटमा,शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बेटमा में सिप्ला फाउंडेशन इंदौर एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एस. एस बास्केल सर तथा शा. बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बेटमा के प्राचार्य श्री पी. के. शर्मा जी द्वारा किया गया। साथ ही अगस्त्य फाउंडेशन से एरिया मैनेजर मुकेश कुशवाह, मास्टर ट्रेनर दीपक सैनी, कन्हैया मीना (सीनियर इंस्ट्रक्टर) अश्वनी कुशवाहा ( सीनियर इंस्ट्रक्टर ) तथा सतेंद्र त्रिपाठी (प्रोजेक्ट इंचार्ज) के द्वारा आस पास के 25 विद्यालयों के विज्ञान विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बेटमा के दोनो संकुल से 25 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों को बल और गति, कोशिका और माइक्रोस्कोप तथा सुक्ष्म रसायन विषय से संबंधित वॉर ऑफ रोप, मोशन मॉडल मेकिंग, रेस्ट मॉडल मेकिंग, बेल और रोप मॉडल मेकिंग, माइक्रोस्कोप मेकिंग इत्यादि गतिविधियां प्रायोगिक रूप से कराई गई। इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों न