सादलपुर में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत शोभायात्रा के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बलखंडी धाम बोदवाड़ा से परम पूज्य संत बालकानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज,जयेन्द्र्न्नद गिरी के पावन सानिध्य में सादलपुर के लगभग पचास कावड़ यात्रियों ने बुधवार को महेश्वर के लिए प्रस्थान किया। नर्मदा जी के अहिल्या घांट से पवित्र जल भरकर मां नर्मदा जी को कांवड़ मे विराजमान कर गुजरी, मांडवगढ़,दिग्ठान होते हुए सादलपुर पंचम दिवस में प्रवेश करने के साथ ही नागर वासियों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर प्रमुख मार्गों होते हुए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एकलदूना रोड़ जल चढ़ाते हुए नगर के प्राचीन गणेंश मंदिर पर पंडित हरिओम व्यास, पुजारी दामोदर व्यास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भोलेनाथ जी का महाअभिषेक किया गया। बोदवाड़ा धाम में बल खण्डी हनुमान जी का अभिषेक किया गया आरती उतारी गई। ग्राम पंचायत सादलपुर का विशेष सहयोग रहा।शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया कांवड़ यात्रियों के साथ श्रृद्धालुओं को फलाहार,दूध,फल वितरित किए गए। शोभायात्रा में