Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

सादलपुर में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत शोभायात्रा के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया।

 सादलपुर में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत शोभायात्रा के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया।                    श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बलखंडी धाम बोदवाड़ा से परम पूज्य संत बालकानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज,जयेन्द्र्न्नद गिरी के पावन सानिध्य में सादलपुर के लगभग पचास कावड़ यात्रियों ने बुधवार को महेश्वर के लिए प्रस्थान किया।  नर्मदा जी के अहिल्या घांट से पवित्र जल भरकर मां नर्मदा जी को कांवड़ मे विराजमान कर गुजरी, मांडवगढ़,दिग्ठान होते हुए सादलपुर पंचम दिवस में प्रवेश करने के साथ ही नागर वासियों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर प्रमुख मार्गों होते हुए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एकलदूना रोड़ जल चढ़ाते हुए नगर के प्राचीन गणेंश मंदिर पर पंडित हरिओम व्यास, पुजारी दामोदर व्यास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भोलेनाथ जी का महाअभिषेक किया गया।  बोदवाड़ा धाम में बल खण्डी हनुमान जी का अभिषेक किया गया आरती उतारी गई। ग्राम पंचायत सादलपुर का विशेष सहयोग रहा।शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया कांवड़ यात्रियों के साथ श्रृद्धालुओं को फलाहार,दूध,फल वितरित किए गए।  शोभायात्रा में

रमेश दास बैरागी बारह सौ कि.मी. पैदल हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने पर भव्य स्वागत किया गया।

 रमेश दास बैरागी बारह सौ कि.मी. पैदल हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने पर भव्य स्वागत किया गया।                    सादलपुर के इतिहास में स्वर्णिम पन्ना जोड़ने वाले भलेनाथ के भक्त वैष्णव बैरागी परिवार के कांवड़ यात्रि रमेश दास बैरागी जब हरिद्वार से गृह नगर गंगाजल लेकर पधारे तो नगरवासियों ने गर्मजोशी के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई ।  चमन चौराहे पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेश वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि लखन चौहान, उदयसिंह चौहान,दिलिप कुशवाह,भादरसिंह कुशवाह, भोमसिंह पटवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने पूष्प वर्षा कर स्वागत किया।नगर में जगह-जगह माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया।गणेंश मंदिर, श्रीराम मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर होते हुए नाचते गाते आतिशबाजी करते हुए एकलदूना रोड़ स्थित शिव दरबार मंदिर पर भोलेनाथ जी का गंगाजल से अभिषेक पं श्याम जोशी के सानिध्य में किया गया।  इस अवसर पर शिवनारायण जाट, रामस्वरूप वर्मा,विष्णु पटेल भिचोली, शंकरलाल सोनगरा, इन्दरसिंह ठाकुर, राजेश बैरागी लोक

अलीराजपुर थाने में बलात्कार एवं मारपीट की रिपोर्ट का मामला---

 अलीराजपुर थाने में बलात्कार एवं मारपीट की रिपोर्ट का मामला----- मामला संक्षेप में इस प्रकार हैं कि आलीराजपुर विधायक के संबंधी के विरुद्ध 01/03/2021 को एक महिला द्वारा आलीराजपुर थाने मे बलात्कार एव मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसके उपरांत पुलिस द्वारा अनुसंधान कर न्यायालय मे चालान पेश कर दिया गया था ! मामले की सुनवाई के दौरान 17/1/22 को आरोपी के द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें की उसने घटना दिनाँक को स्वयं के नाबालिक होने से मामले को बाल न्यायालय को हस्तांतरित करने हेतु निवेदन किया गया जिसे की प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आलीराजपुर श्री अभिषेक गोयल द्वारा घटना की प्रथम दिनांक  28/5/2020 को नाबालिक पाते हुए मामले को बाल न्यायालय को भेज दिया था जिसके विरुद्ध पीड़िता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इंदौर मैं अधिवक्ता आयुष पांडे  के माध्यम से उक्त आदेश को चुनौती दी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के  माननीय  न्यायाधिपति प्रेम नारायण सिंह साहब द्वारा अपराध की घटना दिसंबर 2020 एवं फरवरी 2021 मैं भी होने से एवं उक्त दिनांक को आरोपी के  बालिक हो जाने से पीड़िता द्वारा प्रस्तुत आवेदन