रमेश दास बैरागी बारह सौ कि.मी. पैदल हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने पर भव्य स्वागत किया गया।
सादलपुर के इतिहास में स्वर्णिम पन्ना जोड़ने वाले भलेनाथ के भक्त वैष्णव बैरागी परिवार के कांवड़ यात्रि रमेश दास बैरागी जब हरिद्वार से गृह नगर गंगाजल लेकर पधारे तो नगरवासियों ने गर्मजोशी के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई ।
चमन चौराहे पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेश वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि लखन चौहान, उदयसिंह चौहान,दिलिप कुशवाह,भादरसिंह कुशवाह, भोमसिंह पटवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने पूष्प वर्षा कर स्वागत किया।नगर में जगह-जगह माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया।गणेंश मंदिर, श्रीराम मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर होते हुए नाचते गाते आतिशबाजी करते हुए एकलदूना रोड़ स्थित शिव दरबार मंदिर पर भोलेनाथ जी का गंगाजल से अभिषेक पं श्याम जोशी के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर शिवनारायण जाट, रामस्वरूप वर्मा,विष्णु पटेल भिचोली, शंकरलाल सोनगरा, इन्दरसिंह ठाकुर, राजेश बैरागी लोकेन्द्रसिंह चौहान, शोभाराम जाट,मनोहर बैरागी, घनश्याम टेलर ,अर्जुन सिंह दरबार, घनश्याम चौहान, मनीष जैन ,कपिल डेडी, इस्माइल खां, डॉ रमेश चन्द्र निगम,बल्लू सर, किशोर जाट सहित बड़ी संख्या में नागरिकों एवं मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही। कालूदास बैरागी, सुनील बैरागी ने आभार व्यक्त किया।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment