स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
" विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया "
बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ ।
इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर आज मुख्य अतिथि के रूप में छात्र उपस्थित हैं। विद्यार्थियों की प्रगति को देखकर प्रसन्नता होती हैं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही अविस्मरणीय दिन है। जहाँ से अनुशासन की नींव रखी गई, वहीं मुझे जो सम्मान प्राप्त हुआ है उसके लिए डायरेक्टर सर को धन्यवाद दिया। ज्योति दवे जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें तीन प्रण लेना चाहिए—पानी और बिजली को बचाना तथा धरती माँ को हरा भरा रखना। विद्यालय की अध्यक्षा ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामना के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आभार व्यक्त हेड गर्ल्स कृति जाजू द्वारा किया गया। मंच का संचालन ऋषभ सावंता, चहक, आकृति मालवीय, चंद्रमुखी, दृष्टि चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment