"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।
शिव स्तुति सूर्यांश शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया । कक्षा 12 वीं और 10 वीं के मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में सतत् 10 वर्षों से सेवाएं प्रदान करने वाले टीचर्स नागेश कानूनगो, राजेश पांचाल तथा दुर्गा मोदी, और टार्नसपोर्ट मैनेजर रईस खान, तथा बालाराम दयाल, एवं मन्नु लाल डावर को मोमेंटो, श्रीफल और शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में सतत् 21 वर्ष की सेवाएं प्रदान करने वाले टीचर्स पुष्पा सोनी और ए. जोसेफ को 21000 रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पृथ्वी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर विजय जी यादव को 51000 रूपये का चेक विद्यार्थियों के लिए प्रदान किया गया। विद्यालय की बाल विज्ञान चित्रकला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए माॅडल की प्रशंसा के साथ अभिभावक श्री दीपक जी गुर्जर द्वारा 12000 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों को उठो जागो और तब तक संघर्ष जारी रखो,जब तक सफलता हासिल नहीं कर लेते। साथ ही विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का होना भी जरूरी है। ताकि भविष्य में एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।हमारे कार्यक्रम की विशेषता यह है कि मंच का संचालन कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 3 थी तक के स्टूडेंट्स द्वारा किया गया। आभार व्यक्त हेड बाॅय पार्थ शर्मा और हेड गर्ल कृति जाजू द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment