Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

सादलपुर हीरानगर से विशाल चुनरी यात्रा लेकर शीतला माता को चुनरी चढ़ाई। ।

 सादलपुर हीरानगर से विशाल चुनरी यात्रा लेकर शीतला माता को चुनरी चढ़ाई।             सादलपुर , अम्बे माता मंदिर हीरानगर भक्त मंडल के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन गाजे-बाजे के साथ किया गया।अम्बे माता की पूजा अर्चना सतीश चौहान के द्वारा कर यात्रा का शुभारंभ किया गया।नगर के मुख्य मार्गों पर चुनरी लेकर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं श्रृद्धालुओं एवं बालिकाओं के गरीबा नृत्य करते हुए निकलने पर यशोदा मशीनरी पर पांचाल परिवार की ओर से मंदिर के पुजारी दिलिप मिश्रा को साफा रामभरोसे वर्मा ने बांधा एवं यात्रा संयोजक धर्मेन्द्र यादव उर्फ़ जीजू भाई का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया पूष्प वर्षा की गई केले का प्रसाद वितरित किया गया। चातक वस्त्रालय, चमन चौराहे पर वर्मा कुशवाह परिवार सादलपुर, राठौड़ परिवार, दिनेश आटा चक्की, पांचाल परिवार ने आत्मीय अभिनन्दन कर पूष्प वर्षा की। सीतलामाता मंदिर पर माता जी की पूजा अर्चना कर श्रद्धा-भक्ति से माता जी को चुनरी चढ़ाई गई। सीतलामाता मंदिर भक्त मण्डल के द्वारा फरियाली खीर के प्रसाद का वितरण किया गया तथा कन्या भोज का आयो

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई

 लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई बेटमा- ' स्वीप प्लान ' के अन्तर्गत नवीन शासकीय महाविद्यालय बेटमा में ' लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता ' विषय पर सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर सहभागिता की और अपने विचारों से भारत की लोकतांत्रिक ताकत का जमकर उल्लेख किया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 से पहले विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। ताकि एक सच्चे जन प्रतिनिधि का चयन करने में मदद मिल सकें।   महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ॠचा मेहता ने भी अपने विचार रखें और बताया कि ' एक वोट से जीत और एक वोट से हार संभव है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी शंकरलाल खरवाडिया ने किया और आभार डॉ. शाजिया सिद्धकी ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ में प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सीमा सोनी, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. शाजिया सिद्धकी, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. वंदना मंडलोई, श्रीमती शोभा चौरसिया एवं बढ़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थ

मानव आकृति, फॉर्मेशन एवं पोस्टर प्रतियोगिता से दिया मतदान का संदेश

 मानव आकृति, फॉर्मेशन एवं पोस्टर प्रतियोगिता से दिया मतदान का संदेश  बेटमा- विधानसभा चुनाव 2023 के तहत युवा मतदाता एवं नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नवीन शासकीय महाविद्यालय बेटमा में शुक्रवार को मानव आकृति, पोस्टर एवं विभिन्न फॉर्मेशन का प्रर्दशन किया गया। विद्याथिर्यों ने तरह - तरह के  पोस्टर बनाकर बताया कि ' सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। ' महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सीमा सोनी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ' हमारा वोट लोकतंत्र की ताकत है। ' कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी शंकरलाल खरवाडिया ने किया और आभार डॉ. शाजिया सिद्धकी ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ में प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सीमा सोनी, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. शाजिया सिद्धकी, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. वंदना मंडलोई, श्रीमती शोभा चौरसिया एवं बढ़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित थे। 👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️ 👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय बेटमा में निबंध एवं मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय बेटमा में निबंध एवं मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  बेटमा- नवीन शासकीय महाविद्यालय बेटमा में मतदाता जागरूकता अभियान एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत बुधवार को निबंध एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  उस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ॠचा मेहता ने सहभागिता करने वाले समस्त छात्र - छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।  नोडल अधिकारी शंकरलाल खरवाडिया ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया।  दोनों ही विधाओं में छात्र - छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर मतदान के प्रति जागरूक करने लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न चिन्हों को मेहंदी के माध्यम से उकेरा एवं निर्वाचन एवं नागरिक कर्त्तव्य पर निबंध भी लिखा।  इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नरेन्द्र ओझा, प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सीमा सोनी, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. शाजिया सिद्धकी, डॉ. वंदना मंडलोई, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, श्रीमती शोभा चौरसिया एवं सभी छात्र - छात्राएं मौजूद थे। 👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️ 👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प