लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई
बेटमा- ' स्वीप प्लान ' के अन्तर्गत नवीन शासकीय महाविद्यालय बेटमा में ' लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता ' विषय पर सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर सहभागिता की और अपने विचारों से भारत की लोकतांत्रिक ताकत का जमकर उल्लेख किया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 से पहले विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। ताकि एक सच्चे जन प्रतिनिधि का चयन करने में मदद मिल सकें।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ॠचा मेहता ने भी अपने विचार रखें और बताया कि ' एक वोट से जीत और एक वोट से हार संभव है।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी शंकरलाल खरवाडिया ने किया और आभार डॉ. शाजिया सिद्धकी ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ में प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सीमा सोनी, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. शाजिया सिद्धकी, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. वंदना मंडलोई, श्रीमती शोभा चौरसिया एवं बढ़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment