Skip to main content

Posts

 सादलपुर में पांच दिवसीय वीर तेजाजी मेला उत्सव में रंगारंग प्रस्तुति एवं निशान चढ़ायें,डोल यात्रा निकाली   नगर में पांच दिवसीय सत्य वादी वीर तेजाजी महाराज मेला उत्सव धूमधाम से मनाया गया प्रथम दिवस आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर ने थानक पर संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ की प्रस्तुति दी, दूसरे, तीसरे दिन रात्रि में तथा तेजा दशमी के मेले में दिन मे सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नाटक की प्रस्तुति लोक शैली में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा, के निर्देशन में सुभाष जाट, ने तेजाजी की,हरिओम व्यास ने साथी भाई की, रामभरोसे वर्मा ने साथी की शिवनारायण जाट ने सेवक की,शोभाराम जाट ने जीजाजी की,परसराम चौहान ने बहन की, भगवान भाई मालवीय ने माता जी, सुन्दर गोरी की, रामकिशन चौधरी ने मामा,खती,माली,बेयजी,वारू,मेणा के सरदार की,सुरेश कुशवाह ने ग्वाल की, दिनेश चांदेर, धर्मेंद्र  ने विभिन्न भूमिकाओं में अभिनय करते हुए समां बांध दिया ।  आसपास एवं ग्राम के हजारों श्रृद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।थानक पर मन्नत धारियों ने तुला दान किया,निशान चढ़ायें,
Recent posts
 मास्टर स्ट्रोक - मैं ईमानदार हूं तो वोट देना, नहीं हूं तो मत देना!  आरोप प्रत्यारोप का गांव- इस्तीफे पर का दांव-100% जीतेंगे दिल्ली चुनाव?  जनता ग़ज़ब का कॉन्फिडेंस देखकर रह गई है दंग-अच्छों अच्छों के कर देगी दावे भंग -मीडिया में शाब्दिक नहीं वोटरों के बीच आकर लड़ो मुद्दों की जंग-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दिल्ली का नाम राजनीतिक दंगल में तब तेजी से उभर जब आंदोलन की आज से मजबूत होकर आए एक आईआरएस अधिकारी ने पार्टी बनाकर उसे ऊंचाइयों तक पहुंचा दिल्ली में विधानसभा की 70 में से सरसों सिम अपनी पार्टी की झोली में डाली बैंक के दो बार की मुख्यमंत्री रही मैडम को चुनाव में हराया भी और दिल्ली का मुख्यमंत्री बन गया तो पूरे विश्व का ध्यान उनके तरफ आकर्षित हो जाना लाजिमी भी है मैं अपने वकालत के पैसे के साथ ही अन्ना आंदोलन को शुरुआत से लेकर अंत तक आंदोलन की हर स्टेज पर मीडिया के माध्यम से बारीक नजर रखता था विशेष रूप से इन आईआरएस साहब व उनके साथियों सहयोगियों पर भी मीडिया में आए शायद तेरे विचारों बयानों व संवर्धनों पर अपनी पहनी नजर बनाए रखना था तो मैंने उसमें गजब क
 सादलपुर माता चौक पर भजनों की प्रस्तुति ने समां बांधा।     जय शिव गणेशोत्सव समिति माता चौक सादलपुर  गणेश जी की पूजा अर्चना की गई महा आरती के साथ ही भजन गायकों संगीत कारों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा गर्म जोशी के साथ किया गया। क्षेत्र के उभरते भजन गायक अर्जुन पंड़ित कोटभिड़ोता,संगत कार संजय राठौर, रामभरोसे वर्मा ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया।  भजनों के साथ विराट बाहूबली गणेशजी का आगमन आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं दूसरी ओर हनुमान जी के स्वरूप ने खूब दाद बटोरी।पूरा पांडाल झूम उठा। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के साथ मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही ।देर रात तक भजनामृत बरसता रहा।समापन समारोह में अर्जुन पंडित को संस्था की ओर से पारितोषिक के साथ राम दरबार की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। बाहूबली गणेशजी एवं हनुमान जी का अभिनय दीपक प्रजापत ने किया,संगीत हर्ष नागदा, विवेक,ओर गोलू ताजपुर ने दिया। समिति की ओर से संजय वर्मा ने संचालन किया सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

मदर ऑफ़ ऑल रशियन सिटीज पर,फादर ऑफ़ ऑल बॉम के इस्तेमाल से भयंकर तबाही के संकेत?

 मदर ऑफ़ ऑल रशियन सिटीज पर,फादर ऑफ़ ऑल बॉम के इस्तेमाल से भयंकर तबाही के संकेत?  अमेरिका के मदर ऑफ़ ऑल बॉम के खिलाफ़,रूस ने फादर ऑफ़ ऑल बॉम तैयार किया गया हथियार है  दुनियां के देशों में आपसी युद्ध, आतंकवाद व हठधर्मी में आम जनता के पिसनें को अंतरराष्ट्रीय मंचों ने रेखांकित करना समय की मांग-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां नें दो विश्व युद्ध प्रथम व द्वितीय देख चुकी है, जिसकी भयंकर तबाही को आज भी महसूस किया जाताहै।दुनियां में अमेरिका द्वारा हिरोशिमा व नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम के दुष्टपरिणामों को आज भी महसूस किया जाता है, क्योंकि इसके प्रभाव के अंश आज भी पीढ़ियों में देख कर महसूस किया जा सकता है।इन दोनों विश्व युद्ध के बाद दुनियां सहम व सचेत हो गई है, जिसके परिणाम स्वरूप अनेक अंतरराष्ट्रीय मंच बने व 200 से अधिक देशों का संयुक्त राष्ट्र भी बन गया,फिर भी हम महसूस करते हैं कि कहीं ना कहीं अभी भी वैश्विक गुटबाजी बरकरार है,अनेक देशों ने गुटबाजी से यूरोपीय संघ 27 देश,अफ़्रीकी संघ 55 देश नाटो 32 देश, इस्लामिक सहयोग संगठन (आईओसी) के 29 देश दक्षिण, एशि

भारत का रूस सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की 9 वीं बैठक में आगाज़

 भारत का रूस सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की 9 वीं बैठक में आगाज़  भारत का लक्ष्य संस्कृति को प्राथमिकता देखकर वैश्विक चुनौतियों के प्रति ब्रिक्स देशों की आपसी समझ सामूहिक प्रतिबद्धता को मज़बूत करना है  दुनियां के हर देश को भारत का संज्ञान लेकर अपनी संस्कृति  सभ्यता विरासत कलाओं प्रथाओं व धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाना ज़रूरी-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया- वैश्विक स्तरपर भारत की संस्कृति सभ्यता विरासत कलाएं प्रथाएं व धरोहर जग प्रसिद्ध है। पूरी दुनियां जानती है कि भारत का इनपर पूरा भरोसा है और हर क्षेत्र में इनका संज्ञान लेता है।मेरा मानना है किवर्तमान रूस-यूक्रेन, हमास-इजरायल युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर अनेक देशों के बीच संबंधों में दरारें आ गई है इसगहरी होती खटास रूपी खाई को पाटने के लिए दुनियां में देशों के बीच संस्कृति की बेहतर समझ के लिए सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने और इन देशों के लोगों को एक साथ जोड़ने वाले सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया दिए जाने की विशेष जरूरत है। देशों के नेताओं के संकल्प के बाद उनके बीच संस्कृत

जवान भारत बूढ़ा चीन- रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बजाई बीन

 जवान भारत बूढ़ा चीन- रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बजाई बीन  चीन सरकार का पेंशन का टेंशन,इसीलिए लिया रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाने का एक्शन?  चीन के संकुचित कार्यबल,घटती अर्थव्यवस्था व वृद्ध नागरिकों के लिए पेंशन फंड की कमी से निपटने रिटायरमेंट उम्र सीमा बढ़ाना उपाय हो सकता है- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर सर्वविदित है कि आज दुनियां के अनेक देशों में भारत सबसे युवा देशहै व कुछ कर गुजरने की चाहत का संकल्प हर युवा ने ले लिया है जिसे देखकर पूरे विश्व को यह विश्वास हो चला है कि भारत अपने विजन 2047 में जरूर कामयाब होकर एक विकसित भारत देश हो जाएगा, इसलिए ही हमारे पीएम महोदय अपने अनेक संबोधनों में बार बार भारत के युवा राष्ट्र होने और पूरे जनसंख्यकीय तंत्र का लाभ उठाकर विज़न 2047 को पूर्ण करने में सहयोग करने को रेखांकित करते हैं। यह बात आज हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लंबे समय के विचार विमर्श मंथन के बाद दिनांक 13 सितंबर 2024 को विस्तारवादी देश चीन के संकुचित कार्यबल, घटती अर्थव्यवस्था व वृद्ध नागरिकों के लिए पेंशन फंड की कमी से निपटने के लिए रिटायरमेंट उम्र

भारतीय पीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सरकारी आवास पर गणेश आरती,पूजा अर्चना की तो आलोचना व सियासी पारा चढ़ा,वार पलटवार तेज़

 भारतीय पीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सरकारी आवास पर गणेश आरती,पूजा अर्चना की तो आलोचना व सियासी पारा चढ़ा,वार पलटवार तेज़  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 50 को न्यायपालिका व कार्यपालिका प्रमुखों को आपसी निजी बातचीत या महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मिलने जुलने के खिलाफ़ नहीं देखा जा सकता?  भारतीय संविधान का अनुच्छेद 50 कानून के शासन को बनाने, सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करने पर ज़ोर देता है-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर करीब दुनियां के हर देश में राजनीतिक क्षेत्र में दो पार्ट होते हैं,पक्ष व विपक्ष जिसमें एक सशक्त विपक्ष की भुमिका पक्ष यानें सत्ताधारी दल पर अत्यंत पैनी नजर रखना है। उनके नेता से लेकर छोटे से कार्यकर्ता के हर कार्यक्षण पर तीखी पैनी नजर रखना है, व शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली व कार्यों का भी मूल्यांकन करते रहना है, ताकि किसी भी पॉइंट या कमजोर कड़ी पर आम जनता की भलाई के लिए उसेघेरा जा सके, ठीक उसी तरह पक्ष का भी काम रहता है कि वह विपक्ष की कार्यप्रणाली,दिनचर्या,बयानों पर नजर रखें कहीं सिर्फ टांग खींचन