प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन तहसील बदनावर जिला धार द्वारा मुख्य मंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन तहसील बदनावर जिला धार द्वारा मुख्य मंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के निर्देशानुसार गुरूवार 27/11/25को बदनावर अनुविभागीय कार्यालय परिसर में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन तहसील बदनावर जिला धार के तत्वावधान में बड़ी संख्या में पेंशनरों की गरिमा मय उपस्थिति रही। पेंशनरों ने म प्र सरकार द्वारा अपनाये जारहे उपेक्षित व्यवहार के प्रति आक्रोश जताते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी महोदय बदनावर के माध्यम से ज्ञापन प्रियंका मिमरोट एसडीएम मेडम को सौंपते हुए मांग की गई कि पेंशनरों को 1/केन्द्र के समान जुलाई पच्चीस से 3%महंगाई राहत एरियर्स सहित भुगतान किया जावे। 2/पेंशनर विरोधी धारा 49/6को विलोपित की जावे।3/ पेंशनरों के साथ भेदभाव करते हुए 2019से महंगाई राहत केन्द्रीय तिथि से नहीं दी गई। अतः बकाया एरियर राशि दी जावे।4/ परिवार पेंशन के सभी प्रावधान केन्द्र के समान लागू किये जावें ।5/राज्य के पेंशनरों को भी कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जावे।
ज्ञापन सौंपने के लिए पेंशनर्स साथियों ने अनुविभागीय कार्यालय बदनावर तक नारे लगाते हुए रैली निकाल कर पहुंचे जहां उपस्थित अनुवि भागीय अधिकारी मेडम को प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र जाट, तहसील अध्यक्ष जयनारायण जाट पेंशनर पदाधिकारी सदस्य गेंदालाल चौधरी मनोहरलाल जैन, माणकलाल चौहान ,दुलीचंद पाटीदार ,बद्रीलाल दुबेला दुलीचंद(लाइनमेन) ,बद्रीलाल उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण चौधरी, बगदीराम प्रजापति ,ओमप्रकाश शर्मा हीरालाल धाकड़, भीमसिंह डाबर, रमेशचंद्र शर्मा , सहित बड़ी संख्या में पेंशनर साथी उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन रतनलाल पुंदड ,ने किया। तहसील अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार,प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा ने पेंशनर साथियों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया।



Comments
Post a Comment