देखे Video बेटमा क्षेत्र से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। रूपयों के अवैध परिवहन का यह मामला है। बेटमा पुलिस ने पुलिस बार्डर चैकिंग के दौरान दो लोगो से 425010 रु और वैगनआर MP11 CC 4062 कार जब्त की है।
बेटमा(इंदौर)
संवाददाता- रमेश कांकरवाल, बेटमा
7415520633,
9131686761
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्शआचार संहिता लगी है। आज इंदौर जिले के बेटमा क्षेत्र से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। रूपयों के अवैध परिवहन का यह मामला है।
बेटमा पुलिस ने पुलिस बार्डर चैकिंग के दौरान दो लोगो से 425010 रु और वैगनआर MP11 CC 4062 कार जब्त की है। दो आरोपी राजोद से इंदौर प्लास्टिक के डिब्बे में रुपए छुपाकर ले जा रहे थे। बेटमा थाना के मेठवाड़ा फाटा पर हो रही चैकिंग के दौरान बेटमा पुलिस ने एक वैगनआर कार को रोका जिसमें प्लास्टिक के डिब्बे में 425010 रु छुपा कर रखे पाए गए। पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
और FST और SST चुनावी टीम के निर्देश पर बेटमा पुलिस ने कार्यवाही की। आचार संहिता के चलते 50 हजार रुपये से अधिक की नकद राशि का परिवहन करना अपराध है।
Comments
Post a Comment