बेटमा राष्ट्र सेविका समिति द्वारा बेटमा नगर में 28 अक्टूबर रविवार को स्थानीय बियाणी गार्डन से शाम को 4:30 बजे पथ संचलन निकाला गया जिसमें समिति की सेविकाये पूर्ण गणवेश में अनुशासित तरीके से घोष की स्वर लहरियों के साथ कदमताल करती हुई दिखाई दी ।
संचलन के पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रुचि गांधी ने की । मंच से बौद्धिक के रूप में नारी शक्ति को संबोधित करते हुए विभाग सह संपर्क प्रमुख श्रीमती रेणु पिंगले ने बताया की 1962 में हुए भारत चीन युद्ध के दौरान पूरे देश में समिति की सेविकाओं ने धन संग्रह कर रक्षा कोष को दी एवं अकाल के समय एक गांव को गोद लेकर प्रत्येक घर से एक मुट्ठी अनाज और एक पैसा एकत्र करके उस गांव का पालन पोषण किया ।
जिला कार्यवाहीका श्रीमती मधु जोशी ने बताया कि आज के संचलन में 250 सेविकाओं ने कदमताल किया। नारी शक्ति में जोश भरने हेतु प्रांजली जोशी ने "हो जाओ तैयार सखीयों हो जाओ तैयार" गीत गाया । संचलन का पूरे नगर में पुष्प वर्षा कर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment