न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा
बेटमा । सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरे के अवसर पर घुड़दौड़ व निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दोपहर 3 बजे राजबाड़ा चौक से गाजे-बाजे के साथ चल समारोह आरंभ हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अमन-चमन टेकरी दशहरा मैदान पहुंचा। जुलूस समापन के बाद 3 चक्रों में घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सबसे पहले बड़े घोड़े, उसके बाद छोटे घोड़े व अंत में ग्रामीण क्षेत्रों के घोड़ों की स्पर्धा आयोजित की गई। इस स्पर्धा के दौरान 300 मीटर दूरी की दौड़ होती है, जिसमें घुड़सवार को 150 मीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ना पड़ती है।
इसके बाद घोडो की जम्पिंग व कई हेरत अंगेज करतब घुड़सवारो द्वारा दिखाए गये | इसके बाद निशानेबाजी प्रतियोगिता आयाेजित की गई।
आचार संहिता के चलते इस बार आम आदमी को निशाना लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। उनकी जगह 5 रिटायर फौजी व पुलिस कर्मी ने निशाना लगाकर परंप
रा कायम रखी। इसके बाद आतिशबाजी की गई।
व 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया |
। तत्पश्चात समिति द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |
कार्यक्रम का संचालन रामनिवास दाऊ ने किया |
Comments
Post a Comment