Video देपालपुर - बेटमा ,करीब 150 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल। देपालपुर के पास जलोदिया गाव मे सेकडो ग्रामीण हुऐ कांग्रेस मे विशाल पटेल के साथ |
देपालपुर - बेटमा ,करीब 150 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल।
देपालपुर के पास जलोदिया गाव मे सेकडो ग्रामीण हुऐ कांग्रेस मे विशाल पटेल के साथ
- 5 साल के लिए जिस नेता को विधानसभा का मुखिया बनाया था और उसी मुखिया का गांव की जनता का फोन ना उठाना अब महंगा पड़ रहा है कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान नया चेहरा देख तथा पुराने विधायक की निष्क्रियता के चलते करीब डेढ़ सौ से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए ।
चंबल नदी किनारे बसे गांव जलोदिया पार जहां की भाजपा का गढ़ था जहां आजादी के बाद से लेकर विधानसभा चुनाव तक यहां बीजेपी जीतती आ रही उसके बावजूद भी यहां की जनता की आवाज ना सुनना तथा मोबाइल ना उठाना निवर्तमान विधायक मनोज पटेल को महंगा पड़ा और आज राजपूत व चौधरी समाज के डेढ़ सौ से ज्यादा लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए ।
विओ- चुनाव आते ही जहां पार्टी में दलबदल का दौर जारी है |
वहीं अब मतदाता भी दल बदल रहे हैं क्योंकि जिस विधायक को बड़े गुमान से तथा भाजपा को हमेशा से जीत दिलाते आ रहे उन मतदाताओं ने विधायक मनोज पटेल की निष्क्रियता फोन ना उठाने से नाराज आज कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।
निर्मल पेरुलिया की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment