रणजीत मंडलोई , बेटमा
बेटमा ,भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
भारतीय संविधान निर्माता बहुजन नायक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । भारतीय जनता पार्टी , कोंग्रेस सहित विभिन्न संगठनों द्वारा अम्बेडकर चौराहे स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया गया ।
साथ ही भारत के संविधान निर्माण में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की गई । वही द रॉयल अम्बेडकर फोर्स भीम एकता मिशन द्वारा विशाल जुलुस निकल गया जिसमें अम्बेडकर अनुयायियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जय भीम जय भीम के नारों के साथ नगर भीममय हो गया । युवाओं की टोली डीजे पर बज रहे भीम के विभिन्न गानो पर नृत्य कर अपनी ख़ुशी जाहिर कर चल रहे थे ।
जुलूस अम्बेडकर चौराहे से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पुनः अम्बेडकर चौराहे पर समाप्त हुवा जहा आयोजको ने सभी का आभार माना । कई मंचो से जुलूस का हार व फूलो से स्वागत किया गया । इसके पश्चात समस्त आयोजन कर्ता अपने वाहन से अम्बेडकर की जन्मभूमि महू (डॉ. अम्बेडकर नगर) की ओर रवाना हुवे ।
Comments
Post a Comment