रणजीत मंडलोई, बेटमा
बेटमा। क्षेत्र में हनुमान जयंती 19 अप्रैल को श्रद्घा भक्ति के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर 56 भोग, भंडारा, महाआरती के आयोजन होंगे। श्रीराम जानकी गौसेवा समिति एवं बालाजी भक्त मंडल द्वारा बदीपुरा बालाजी मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया है।
आयोजन समिति के दिनेश गर्ग, सुरेश जत्थाप ने बताया कि प्राचीन हनुमान प्रतिमा को छप्पन भोग लगाया जाएगा। शाम 5 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद भंडारा शुरू होगा।
देपालपुर रोड स्थित उदयवीर हनुमान मंदिर में भी भंडारा आयोजित किया गया है। आयोजन कमेटी के लाखन चौहान ने बताया कि सुबह 9 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद 10 बजे भंडारा प्रारंभ होगा। सोसायटी रोड स्थित मारुति मंदिर की फूलों से सजावट की जाएगी। यहां भी 56 भोग और महाआरती के आयोजन होंगे। मीठी बावडी स्थित हनुमान मंदिर, सागौर रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी आयोजन होंगे।
Comments
Post a Comment