बेटमा के समिप ग्राम लीलेडीपुरा मैं बनाए जा रहे स्लॉटर हाउस (बुचडखाना) को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में भारी आक्रोश दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
बेटमा के समिप ग्राम लीलेडीपुरा मैं बनाए जा रहे स्लॉटर हाउस (बुचडखाना) को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में भारी आक्रोश दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
---
अत्यंत गंभीर चेतावनी
तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
तहसील देपालपुर के अन्तर्गत ग्राम लीलेडीपुरा में प्रस्तावित नया बुचरखाना (वधशाला) सम्पूर्ण हिंदू समाज की धार्मिक आस्था, परंपराओं, और संस्कृति का खुला अपमान है।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और हिंदू समाज इस कृत्य की कट्टर निंदा करता है और इस चेतावनी के माध्यम से साफ़ शब्दों में ऐलान करता है:
> यदि ग्राम लीलेडीपुरा में इस बुचरखाने का निर्माण तुरन्त बंद नहीं किया गया,
तो हम तहसील और जिला स्तर पर उग्र, अडिग और निर्णायक जनांदोलन छेड़ेंगे।
यह आंदोलन तीव्र, व्यापक और रुकने वाला नहीं होगा —
यह धर्म, आस्था और अस्तित्व की लड़ाई है।
हम स्पष्ट रूप से कहते हैं —
या तो यह वधशाला रुकेगी, या फिर प्रशासन का चैन।
इस संघर्ष के सभी परिणामों की पूरी जिम्मेदारी होगी:
बुचरखाने के स्वामी की,
निर्माण में सहयोग देने वालों की,
और प्रशासन की निष्क्रियता की।
बजरंग दल और हिंदू समाज किसी भी क़ीमत पर इस अपवित्र कार्य को स्वीकार नहीं करेगा।
जय श्रीराम
बजरंग दल | समस्त हिंदू समाज
प्रेषक:
आकाश जायसवाल
अध्यक्ष — विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,
---
Comments
Post a Comment