Skip to main content

Video बेटमा, जीवन में प्रेम होना आवश्यक है प्रेम के बिना जीवन व्यर्थ है उक्त बात पं.लोकेशा नंद जी शास्त्री ने कही |


रणजीत मंडलोई,बेटमा

बेटमा, जीवन में प्रेम होना आवश्यक है प्रेम के बिना जीवन व्यर्थ है  उक्त बात पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों की मोक्ष प्राप्ति एवं आत्म शॉति के लिए आवास कालोनी मे आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर पं.लोकेशा नंद जी शास्त्री ने कही |

ढाई अक्षर प्रेम का पढे सो पंडित होय ढाई अक्षर का नाम श्री कृष्ण जी का है जिनके जीवन में प्रेम होता है उसको ही कन्हैया की प्राप्ति होती है| जिस प्रकार विना शक्कर के हलवा नहीं खाया जा सकता बिना शक्कर के चाय नहीं पी जा सकती उसी प्रकार बिना प्रेम के मित्रता नहीं होती है | प्रेम इंसान को भगवान बना देता है |


मौत से किसकी रिश्तेदारी है आज मेरी तो कल तेरी बारी है|
 श्री शास्त्री ने कहा जिस दिन हमें सुनने की आदत हो जाएगी उस दिन घर परिवार टूटना बंद हो जाएंगे हमें वास्तविकता में जीना चाहिए ना की दिखावे मे |

 आजकल सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग|
 भज लो गोविंद गोपाला उमरिया बीती चली ---- सांवरी सूरत पे मोहन दीवाना हो गया --- जब नजर से मिलाई मजा आ गया --- आदि भजनों पर भक्त खूब थिरके | श्री शास्त्री जी ने कहा कि कोई भी पिता अपने सामर्थ्य से कम अपनी बेटियो को नहीं देता है | लेकिन फिर भी लोग दहेज के लिए मांग करते हैं भगवान श्री कृष्ण ने दहेज प्रथा का विरोध किया था | आजकल कई बेटियों को दहेज के लिए सताया जा रहा है |बेटी किसी के घर की बहू होती है | जब बेटी ससुराल में जाती है तो ससुराल वाले व पास पड़ोसी पूछते हैं कि दहेज में क्या लाई है | लेकिन वे लोग यह नहीं पूछते की  क्या क्या छोड़ कर आई है | बेटिया अपने मां बाप भाई बहन सगे संबंधियों को छोड़कर आती है | हमे दहेज रूपी रावण को खत्म कर देना चाहिए और बेटियों की इज्जत करना चाहिए आजकल बेटियों को गर्भ मे ही मार दिया जाता है भ्रूण हत्या कर दी जाती है| भागवत कथा में आज श्री कृष्ण सुदामा के प्रसंग को भक्तजनों ने बहुत ही गंभीरता से सुना |



श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री ने कहा कि जिसे समाज ठुकरा देता है उसे मेरा ठाकुर अपना लेता है|
 आजकल कलयुग में यह कैसी गंगा बह रही है के माता पिता को बेटा ठोकर लगा रहा है | और पहले सीता को रावण ले गया था अब हर गली मोहल्ले में रावण सीता को चुरा रहा है | बहनों से जरा कह दो रहना जरा संभल के अब हर घर में दुशासन राखी बांध रहा है | कथा में व्यासपीठ का पूजन धार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बालमुकुंद सिंह गौतम एवं पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल ने भी किया | इस अवसर पर पार्षद विक्की खत्री, पार्षद निलेश चौहान, पार्षद बंटी कुमावत, रणजीत मंडलोई, गोपाल शारदा, महिपाल सिंह राठौर, (मोथला),अमित कुमरावत, पवन पटेल, महेश यादव ,राकेश गहलोत, शशी जायसवाल, सचिन मंडलोई ,नरेंद्र सूर्यवंशी, राजेंद्र सूर्यवंशी, विजय मंडलोई ,अनिल चौहान, गोविंद दरबार, संतोष जाट ,लीलाधर कुशवाह, महेश यादव, अजय यादव, विजय मंडलोई, पियूष कुमरावत, विजय कुमरावत,सतीश चौहान आदि ने  मौजूद रहे |

कथा का उद्देश्य राष्ट्रहित व धर्म की रक्षा ही सर्वोपरि है |
कथा के समापन पर  भारत माता की महा आरती व भागवत भगवान की आरती की गई | कथा का आयोजन आवास कॉलोनी युवा संगठन द्वारा किया गया था | कथा की सफलता पर सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया |

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी स...