रणजीत मंडलोई,बेटमा
सादलपुर (धार) कुशवाहा समाज का सामूहिक विवाह समारोह 7 मई अक्षया तृतीय पर सादलपुर में होगा |
छत्रिय कुशवाहा समाज मालव प्रांत का 31 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई को सादलपुर जिला धार (मध्यप्रदेश) में होने जा रहा है जिसमें 23 नव युगल विवाह बंधन में बधेगे | आयोजन में कुशवाहा समाज की उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने गत वर्ष 2017 - 18 के दौरान कक्षा पांचवी ,आठवीं ,दसवीं, 12वीं या स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा उच्चतम अंको से उत्तीण की हो साथ ही अन्य कोई विशेष डिग्री प्राप्त करने वालों का भी सम्मान किया जाएगा शिक्षा के अतिरिक्त किसी अन्य गतिविधि जैसे खेल कूद ,नत्य, गायन, वादन ,लेखन और अन्य किसी विधा में समाज का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ शासकीय विभाग से सेवानिवृत होने वाले तथा 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके गणमान्य वरिष्ठ जनों का भी संमान मंच से किया जाएगा | इस हेतु परीक्षा परिणाम की अंकसूची या योग्यता प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी उपलब्ध कराना आवश्यक है |
कार्यक्रम मे बारातो का आगमन सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा 7:00 से 8:00 तक स्वल्पाहार एवं सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी |
तत्पश्चात 10:00 बजे से सामूहिक विवाह समारोह प्रारंभ होगा एवं भोजन शाला भी 10:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगी |
प्रतिभा सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा |
कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपील सामुहिक विवाह समिती के सर्व श्री राम भरोसे वर्मा,गिरधारी लाल सुलाखिया,सुभाष पटेल,भेरू सिंह वर्मा, जगदिश दायमा,मांगीलाल पंजराया,भेरु सिंह खिलावदिया,रणजीत मंडलोई,सतीश चौहान,रमेश कॉकरवाल,धन्नालाल बडगुजर,निलेश कुशवाह,लालसिंह कुशवाह,रामस्वरुप वर्मा,लोकेद्र चौहान,जगदीश खिलावदिया,लिलाधर कुशवाह,राकेश गेहलोत,सुर्यपाल धांमंदिया,आदी ने कि है |
Comments
Post a Comment