Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कल ही ज्वाइन करेंगे बीजेपी

बडी खबर :- कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। संजय सिंह ने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि वह कल ही बीजेपी में शामिल होंगे। संजय ने कहा कि कांग्रेस अभी पुराने ढर्रे पर है, भविष्य की उसे कोई चिंता नहीं है। आज की तारीख में देश पीएम मोदी के साथ है और यदि देश उनके साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं।  2019 लोकसभा चुनाव में संजय सुल्तानपुर से चुनाव लड़े थे लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई। संजय गांधी परिवार के काफी करीबी बताए जाते रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगा। यह झटका तब लगा जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कालिदास के भी बीजेपी से जुड़ने की खबर है।

Triple Talaq Bill पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, राज्यसभा में भी पास हुआ बिल

Big Braking :-  नई दिल्ली।  तीन तलाक बिल पर मोदी सरकार को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। लोकसभा के बाद यह बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है। इस मामले में सरकार को कई विपक्षी दलों का साथ मिला। अब तीन बार तलाक बोलकर तलाक देना अपराध हो गया है। वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट मिले। 

बेटमा पर्यावरण हितैषी पहल से नगर परिषद अध्यक्ष की सराहना

बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) की पर्यावरण हितैषी पहल से नगर के वार्ड क्र. 4 कटकटपूरा में सड़क निर्माण के दौरान सतीश चौहान के घर के सामने स्तिथ पीपल के पेड़ को जड़ सहित उखाड़कर समीप सामुदायिक भवन के सामने पुनः प्रत्यारोपण कर दिया गया। ये पीपल का पेड़ लगभग 25 वर्ष पुराना था पेड़ को उखाड़ने से पहले उसकी पूजा अर्चना की गई और प्रत्यारोपित करने के समय भी पुनः पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पार्षद नीलेश चौहान, शैलू सोनगरा, दीपेंद्र गहलोत, कुशवाह मोहल्ला तथा कटकटपुरा के रहवासी, नगर परिषद का पूरा अमला, रोड़ निर्माण कर्मचारी, पुलिस विभाग, बिजली विभाग और राजस्व विभाग के R.I. भी उपस्थित थे। विदित हो कि पिछले सप्ताह ही बब्बी दरबार ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ो पौधे रोपे थे।

बेटमा ,Video अलिराजपुर मे पं. लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा | श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया |

आलीराजपुर - खोजी नजर न्यूज़ बेटमा भगवान राम ने जो जीवन जिया है, वह हमारे जीवन में होना चाहिए। भगवान राम ने जो कि या, वह हमें करना है और भगवान श्रीकृष्ण ने जो गीता में कहा है, वो हमें करना चाहिए। मनुष्य को सदैव सत्य का प्रतिपादन करना चाहिए। आज लोग जितना कपड़े मेचिंग करके पहनते हैं, अगर मन को भी आपस में मेचिंग कर ले, तो परिवार के झगड़े समाप्त हो जाएंगे। यह बात पं. लोके शानंद शास्त्री ने राधे रानी बीसी ग्रुप की महिलाओं द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन राठौड़ समाज धर्मशाला में कही। पं. शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतरों के पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं। भगवान सदैव दिन बंधु होकर भक्तों पर कृपा करते हैं।  धूमधाम से मना कृष्ण जन्म उत्सव कथा के चौथे दिन शनिवार को कथा स्थल पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर माखन मटकी फोड़ी गई। कृष्ण जन्म प्रसंग के दौरान कृष्ण बने बालक को नंदबाबा बने संदीप जेथलिया पंडाल में लेकर आए तो पूरा पंडाल श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इस द

Video बेटमा , बस की टक्कर से मोटर साइकिल चालक की मोत |

Express Breaking :- बेटमा , बस की टक्कर से मोटर साइकिल चालक की मोत | बस  क्रमांक एमपी 14 टीवी 157 7 के चालक द्वारा मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक अनिल सिंह ठाकुर की मौत हो गई है |घटना गुरुवार सायं 4 बजे  बेटमा बाईपास इंदौर धार रोड की की है |

Video बेटमा ,झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर

बेटमा। अंचल में तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक लगातार हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए, वहीं रपट तथा पुलिया पर पानी आ गया। कृषकों का कहना है कि बारिश से जल स्तर अवश्य बढ़ेगा, कितु फसलों को नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि पौधे अभी छोटे हैं एवं इतना पानी सहन करने की उनमें शक्ति नहीं है। बदीपुरा बालाजी स्थित पुलिया पर पानी आ जाने से बेटमा-कुटी मार्ग कुछ घंटे तक बंद रहा। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा स्कूल बस भी नहीं निकल पाई। कई लोगों ने रपट पर पानी कम होने का इंतजार किया। कई लोग जान जोखिम में डाल कर पानी से निकलते रहे।