बेटमा। अंचल में तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक लगातार हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए, वहीं रपट तथा पुलिया पर पानी आ गया। कृषकों का कहना है कि बारिश से जल स्तर अवश्य बढ़ेगा, कितु फसलों को नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि पौधे अभी छोटे हैं एवं इतना पानी सहन करने की उनमें शक्ति नहीं है। बदीपुरा बालाजी स्थित पुलिया पर पानी आ जाने से बेटमा-कुटी मार्ग कुछ घंटे तक बंद रहा।
इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा स्कूल बस भी नहीं निकल पाई। कई लोगों ने रपट पर पानी कम होने का इंतजार किया। कई लोग जान जोखिम में डाल कर पानी से निकलते रहे।
Comments
Post a Comment