बेटमा में हुआ किसान आंदोलन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन |
बेटमा इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के बेटमा में किसानों द्वारा अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुवावजे की मांग को लेकर मंगलवार 15/10/2019 को अंबेडकर चौराऐ से तहसील कार्यालय तक रेली निकालकर तहसीलदार श्री जितेन्द्र वर्मा को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दिया गया|
प्रदेश सरकार के नाम दिए गए ज्ञापन में कहां गया की किसानों की अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुवावजा, गेहूं का बोनस और किसानों का पूर्ण कर्ज माफ किया जाए |
इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है लेकिन सरकार द्वारा जारी फसल नुकसानी की सूची में इंदौर जिले के किसानों का नाम ही नहीं है साथी सरकार ने दो लाख रूपये तक कर्ज 10 दिन में माफ करने को कहा था |
10 माह बीत चुके हैं लेकिन कासानों का पुर्ण कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है किसानों ने शीघ्र ही पूर्ण कर्जा माफ व अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मूवावजा अति शीघ्र ही देने की मांग शासन से की है|
नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है|
आंदोलन में मुख्य रूप से किसान नेता पोपसिंह मालवीय, गोविंद सिंह चौहान, महिपाल सिंह राठौर,नरेन्द्र सूर्यवंशी, पार्षद दीपक कुमरावत, गोविंद मंडलोई, जगदीश टानिक,अंकित खत्री ,दिलीप चौधरी, विक्की खत्री, युवा नेता महादेव दायमा, मोहन सिंह पंवार, जसरथ सिंह पटेल ,गणेश सरपंच आदि सहित कई किसान नेता व नागरिक उपस्थित थे|
खोजी नजर के लिए :- रणजीत मंडलोई,बेटमा
9827206310,7000493011
Comments
Post a Comment