बेटमा में दशहरे के मौके पर पारंपरिक घुड़दौड़ और निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई। शाम होते ही अमन-चमन माता की टेकरी पर हजारों की संख्या में भी़ड़ उमड़ी।
तीन बजे गाजे-बाजे के साथ चल समारोह निकला जो विभिन्ना मार्गों से होते हुए अमन-चमन टेकरी दशहरा मैदान पहुंचा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने घुड़दौड़,
निशानेबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता के दौरान अमन चमन पहाड़ी घोड़ों की टापों से गूंज उठा।
अंत में आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी थे।
अध्यक्षता विधायक विशाल पटेल ने की। अतिथि चंदनसिंह सुनेर, चितरंजनसिंह चौहान आदि थे। समिति द्वारा अतिथि व गणमान्य नगारिकों का स्वागत साफा बांध कर किया गया।
न्यूज़ रिर्पोटर रणजित मंडलोई, बेटमा
Comments
Post a Comment