बेटमा/देपालपुर । नगर में अधिकारी , एम्बुलेंस हो या बाइक सवार प्रतिदिन लगने वाले जाम से सभी को मुक्ति दिलाने प्रशासन ने कमर कसी, नगर परिषद ने लगभग 800 नोटिस घर के सामने की नाली तक अतिक्रमण हटाने के पहुचाये थे सोमवार को सुबह शाम तक चली कार्यवाही में घर के सामने से नाली तक का अतिक्रमण में चाहे पेवर ब्लाक लगे हो तक हटा दिए । जब ये तोड़ फोड़ बेटमा नाके पर चल रही थी उसे देखकर बाजार में हलचल मची ओर देखते ही देखते सभी नोटिस धारक अपने अपने घरों के सामने लगे टीन सेट स्वयं हटाने लग गए। बाजार में अपने हाथों से पेवर्स ब्लॉक लोगों ने स्वेच्छा से निकाल लिए ।
गुमटिया हटते ही खुला खुला दिखने लगा
देपालपुर बेटमा रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने से जब गुमटियां हटी तो मानो अस्पताल का जीर्णोद्धार हो गया हो पूरा माहौल खुला खुला सा लगने लगा नगर का प्रमुख चैराहा चमन चैराहा पर एक शौचालय की बड़ी जगह नही थी गुमटियों के हटने से गरीब परिवारजनों का रोजगार जरूर गया छीन गया परन्तु परिषद को अब दिखाई दे रही ।
देपालपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहते हुए उमराव सिंह मौर्य ने यहां 16 दुकानों का निर्माण करवाया था जिससे जनपद की स्थायी आय का स्रोत मिल जाता परन्तु जनपद पंचायत व नगर परिषद द्वारा दोनो वर्चस्व की लड़ाई में दुकाने लावारिस अवस्था में पड़ी है उन दुकानो के कोने भी तोड़े गए ।
Comments
Post a Comment