Skip to main content

बेशकीमती सरकारी भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के नाम पर करोडो की धोखाधडी करने वाले एस.टी.एफ. की हिरासत में


इन्दौर
बेशकीमती सरकारी भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के नाम पर करोडो की धोखाधडी करने वाले एस.टी.एफ. की हिरासत में

डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा राज्य सरकार की मंशानुसार भूमाफिया एवं संगठित अपराध करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पद्ममविलोच  शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि फरियादी श्रवण आडवानी एवं अनिल रोपेता द्वारा शिकायत की गई कि शासकीय चरनोई की भूमि को स्वयं के स्वामित्व और अधिपत्य की भूमि बताकर उनके साथ ढेड करोड रूपयें की धोखाधडी की गई है। प्राप्त शिकायत की जांच के आधार पर थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना प्रारंभ की गई एवं आरोपी सुरेश कुकरेजा पिता स्व. गोविन्द कुकरेजा एवं उसके पुत्र जयेश कुकरेजा निवासी म.न. 372 ट्रेजर टाउन फलैट नं. 401-402 एलीट हेरिटेज इन्दौर को गिरफतार किया गया है।

श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राम तेजपुर गडबडी स्थित जैन कॉलोनी के खसरा नम्बर 1488 की    4.07 एकड जमीन शासकीय भूमि होकर चरनोई की भूमि है जिस पर आरोपीगणों द्वारा कब्जाधारी देवनारायण पिता सिद्वनाथ एवं उनकी बहनों के साथ एक 35 एवं 65 प्रतिशत रेशों का अनुबंध पत्र तैयार किया जाकर कॉलोनी विकसित करने का अनुबंध किया गया और फरियादियों के साथ उक्त शासकीय भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के सब्ज बाग दिखाये जाकर ढेड करोड रूपयें प्राप्त कर लिये।

श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राम तेजपुर गडबडी इन्दौर की शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1488 पर सिद्वनाथ राजपूत ने कब्जा कारित किया हुआ था इसी जमीन पर जमींदार धार्मिक एवं शेैक्षणिक न्यास बडा रावला द्वारा भी अपना कब्जा बताया जाकर न्यायालय में वाद दायर किया हुआ था। कब्जाधारी देवनारायण एवं उनकी बहनों द्वारा अन्य कई लोगो के साथ लाखों रूपयें लेकर उक्त बेशकीमती भूमि को अपने स्वामित्व एवं अधिपत्य की भूमि बताकर विक्रय करने का सौदा किया गया है।

आरोपी सुरेश कुकरेजा पूर्व में तेल एवं साबूदाने का व्यापार करता था जिसने ट्रेजर टाउन  कॉलोनी बिजलपुर इन्दौर में भवन निर्माण का व्यवसाय शुरू कर दिया था। आरोपी सुरेश कुकरेजा द्वारा उक्त भूमि पर कॉलोनी विकसित किये जाने के नाम पर लोगो से अनुबंध तैयार पत्र तैयार किये गये और उसके पेठे करोडो रूपयें प्राप्त किये जाने की शिकायते प्राप्त हुई है।

आरोपियों की गिरफतारी में एस.टी.एफ. इकाई के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित प्रधान आरक्षक झनकलाल पटेल आरक्षक विराट यादव आशीष मिश्रा और देवेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानंद सम्पन्न।                       ।                                      नगर के कुशवाह मेरिज गार्डन में सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में पैंतीसवां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  गायत्री परिवार के डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य पंडित लोकेश भट्ट ने वैदिक रीति रिवाज से संत मुनीशानंद जी पंचमुखी हनुमान आश्रम के पावन सानिध्य में विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक, खेल, प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया।  मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता दल में सादलपुर सुपरकिंग्स कप्तान विवेक वर्मा को, श्याम परिवार दतोदा, एवं दिग्ठान वारियर्स कप्तान संजय कुशवाह को कप भेंट कर किया गया तथा तीनों विजेता टीमों के खिला...