Video इंदौर जिले के बेटमा नगर के एक छोटे से ग्राम पीर पिपलिया में पहले राष्ट्र शक्ति स्थल केंद्र का लोकार्पण पूर्व थल सेना अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया,
इंदौर जिले के बेटमा नगर के एक छोटे से ग्राम पीर पिपलिया में पहले राष्ट्र शक्ति स्थल केंद्र का लोकार्पण पूर्व थल सेना अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया,
अमर शहीद मोहनलाल सुनेर की शहादत को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद के गृह ग्राम पिपलिया में उनकी प्रतिमा व स्मारक का अनावरण पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल गुरमीत सिंह साहब एवं शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने किया
शहीद का गृहग्राम उस वक्त देशभर की मीडिया की सुर्खियों में रहा जब देश भक्त युवाओं की टोलियों ने अपने हाथों की हथेलियों पर शहीद के विरांगना को झोंपड़ी से सर्वसुविधायुक्त मकान में गृह प्रवेश करवाया था।
ओर आज भी उसी तरह विरांगना को युवाओ की टोली ने अपनी हधेलियो पर चलाकर शहिद सुनेर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करवाया |
बीते 27 सालों से उत्पीड़न झेल रहे शहीद के परिवार को शहीद समरसता मिशन ने 31 जुलाई 2018 को संकल्प लेकर 11 लाख रुपए की राशी एकत्रित करने का लक्ष्य रखा। 26 अगस्त को भूमिपूजन ओर 15 अगस्त 2019 को शहीद के परिवार का मकान में प्रवेश करवा दिया।
देश का यह पहला प्रयोग:- मिशन संस्थापक मोहन नारायण ने बताया कि
प्रदेश का पहला प्रयोग है जिसमें हमारा यह संकल्प है कि देश के सभी 36000 शहीदों के स्मारक राष्ट्र शक्ति स्थल के रूप में स्थापित किए जाएं अगर सरकारें ना करें तो देशभक्त नागरिकों के सहयोग से शहीद समरसता मिशन यह काम करेगा वर्तमान में देश के 4 राज्यों में 12 से अधिक स्थानों पर शहीद समरसता मिशन द्वारा राष्ट्र शक्ति स्थल निर्मित किए जा रहे हैं मिशन 2007 सही शहीदों के गौरव की पुनर्स्थापना उनके परिजनों के अधिकारों हेतु विभिन्न रचनात्मक एवं आंदोलन गतिविधियां चला रहा है राष्ट्र शक्ति स्थल का काम आगामी 3 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा |
अमर शहीद मोहनलाल सुनेर की शहादत को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद के गृह ग्राम पिपलिया में उनकी प्रतिमा व स्मारक का अनावरण पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल गुरमीत सिंह साहब एवं शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने किया
शहीद का गृहग्राम उस वक्त देशभर की मीडिया की सुर्खियों में रहा जब देश भक्त युवाओं की टोलियों ने अपने हाथों की हथेलियों पर शहीद के विरांगना को झोंपड़ी से सर्वसुविधायुक्त मकान में गृह प्रवेश करवाया था।
ओर आज भी उसी तरह विरांगना को युवाओ की टोली ने अपनी हधेलियो पर चलाकर शहिद सुनेर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करवाया |
बीते 27 सालों से उत्पीड़न झेल रहे शहीद के परिवार को शहीद समरसता मिशन ने 31 जुलाई 2018 को संकल्प लेकर 11 लाख रुपए की राशी एकत्रित करने का लक्ष्य रखा। 26 अगस्त को भूमिपूजन ओर 15 अगस्त 2019 को शहीद के परिवार का मकान में प्रवेश करवा दिया।
देश का यह पहला प्रयोग:- मिशन संस्थापक मोहन नारायण ने बताया कि
प्रदेश का पहला प्रयोग है जिसमें हमारा यह संकल्प है कि देश के सभी 36000 शहीदों के स्मारक राष्ट्र शक्ति स्थल के रूप में स्थापित किए जाएं अगर सरकारें ना करें तो देशभक्त नागरिकों के सहयोग से शहीद समरसता मिशन यह काम करेगा वर्तमान में देश के 4 राज्यों में 12 से अधिक स्थानों पर शहीद समरसता मिशन द्वारा राष्ट्र शक्ति स्थल निर्मित किए जा रहे हैं मिशन 2007 सही शहीदों के गौरव की पुनर्स्थापना उनके परिजनों के अधिकारों हेतु विभिन्न रचनात्मक एवं आंदोलन गतिविधियां चला रहा है राष्ट्र शक्ति स्थल का काम आगामी 3 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा |
Comments
Post a Comment