बेटमा
बेटमा में कोरोना संकट की घड़ी में बेटमा नगर के गवली मोहल्ले में स्थित शांति क्लिनिक के ,यूनिवर्सिटी ऑफ इंदौर, BAMS डिग्री प्राप्त डॉ.शरद दुबे, गरीब,बेसहारा लोंगो की मदद कर अपने डॉक्टर होने का पूरा फर्ज निभा रहे है। वे इस महामारी और मुसीबत की घड़ी में लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने क्लीनिक पर नगर और आसपास के ग्रामीण, गरीब और जरूरत मंदों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं ! वे अपने ख़र्च से दवाए ख़रीद कर उसका निःशुल्क वितरण कर इलाज कर रहे हैं। जहाँ एक ओर दूसरे डॉक्टर इस महामारी के डर से अपना क्लीनिक बंद कर घरों में बैठे हैं ! वहीं दुसरी ओर डॉ. शरद दुबे ने निःशुल्क सेवा की एक मिशाल पेश की है। वे लगातार 35 वर्षों से नगर वासियों को सही इलाज एवं सही मार्गदर्शन देकर सेवा कर रहे हैं। गरीब, बेसहारा लोगों का इलाज निशुल्क करते हुए अपना कर्तव्य निभाते हैं ! क्लीनिक पर आए पेशेंट को महामारी करोना वायरस से बचने के लिए मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं हर 1 घंटे में 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने की समझाइश देते हैं ! इसी के साथ क्लीनिक पर सैनिटाइजर की छोटी बॉटल निशुल्क वितरित करते है!
Great work
ReplyDelete