Jyotiraditya Scindia ने नहीं बदला ट्विटर पर बायो, भाजपा का नाम हटाने की सूचना अफवाह
Jyotiraditya Scindia भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद ट्विटर एकाउंट की बायो बदले जाने की खबरों पर सिंधिया की सफाई से राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है। सिंधिया के ट्विटर एकाउंट के बायो को लेकर दो दिन से सोशल मीडिया पर सूचनाएं पोस्ट की जा रही थीं कि उन्होंने अपने बायो में से भाजपा को हटा लिया है। शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने अपने समर्थक के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सफाई में कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सिंधिया ने अपने ट्विटर एकाउंट बायो में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पहले जो क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक था, वही आज भी है।
गौरतलब है कि सिंधिया ने कांग्रेस में रहने के दौरान अपने ट्विटर एकाउंट बायो को बदला था। सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर एकाउंट के बायो को बदले जाने की खबरें पूरी तरह निराधार हैं। कांग्रेस छोड़ने से पहले अपने ट्विटर एकाउंट के बायो में खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था। भाजपा में शामिल होने के बाद सिर्फ अपने प्रोफाइल पिक्चर में बदलाव किया था। इसके अलावा कोई आरै परिवर्तन नहीं किया, इसलिए जब कोई बदलाव ही नहीं हुआ तो फिर परिवर्तन का सवाल ही कहां है।
Comments
Post a Comment