कोविड-19 के चलते लायंस क्लब बेटमा द्वारा भी चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान एवं बांटे जा रहे हैं मास्क
बेटमा
कोविड-19 के चलते लायंस क्लब बेटमा द्वारा भी चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान एवं बांटे जा रहे हैं मास्क
हम बता दें कि बेटमा नगर में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी के चलते बेटमा लायंस क्लब के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है एवं जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं एवं कोविड-19 के बचाव के उपाय भी समझाएं जा रहे हैं
एवं लोगों से कहां जा रहा है कि घर से बाहर जाते समय अपने नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क पहने दुकान एवं अन्य पब्लिक जगह जैसे बस स्टैंड सरकारी कार्यालय में कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाकर रखें सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके अगर आपको सर्दी खांसी और बुखार लग रहा है तो किसी के भी नजदीक ना जाए एवं तुरंत अपने चिकित्सक या शासकीय अस्पताल में या फिर क्लीनिक में जाकर अपनी जांच कराएं
अपनी आंखों नाक और मुंह को न छुएं अपने हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से अच्छी तरह से दिन में चार बार धोएं बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाएं जो 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं जिन्हें शुगर या हार्ड से संबंधित बीमारियां है वह घर पर ही रहे घर से बाहर ना निकले आदि जानकारियों के पंपलेट भी लायंस क्लब के द्वारा बांटे जा रहे हैं
इस अवसर पर लायन डॉ अनिल गुप्ता, गोपाल यादव, कल्याण भांगड़िया, गिरिधर शारदा, भेरुजी खिलावदिया, डॉ विवेक छारी, गोपाल शारदा, अनीश जाजू, अंतर सिंह गहलोत, सुजान सिंह मालीवाड़ व संतोष गहलोत सहित कई लोग उपस्थित रहे |
Comments
Post a Comment