बेटमा में लगातार मिल रहे हैं कोरोना संक्रमित 8 और मिलने से कुल आंकड़ा पहुंचा 38 पर प्रशासन की चिंता बढ़ी |
बेटमा में लगातार मिल रहे हैं कोरोना संक्रमित 8 और मिलने से कुल आंकड़ा पहुंचा 38 पर प्रशासन की चिंता बढ़ी |
बेटमा के कुशवाह मोहल्ला, कुमार मोहल्ला , मिर्दा बाखल और रजाक कॉलोनी में रहने वाले 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं नगर में संक्रमण का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है |
तहसीलदार बजरंग बहादुर , नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत ,मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचे एवं पूरे एरिया को सील कर कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा संक्रमितो को इंदौर रेफर किया गया साथ ही संक्रमित परिवार के लोगों को होम कोरनटाईम किया गया | नगर परिषद द्वारा आसपास के एरिया में भी सेनीटाइजर किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सेंपलिंग ली जा रही है
हम आपको बता दें कि पिछले दिनों पहले एक ऐसा ही कोरोना विस्फोट हुआ था जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव बेटमा नगर में निकले थे बावजूद इसके अचानक 8 कोरोना पॉजिटिव आना नगर के लिए चिंता का विषय है बेटमा के नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित पाए गये है | जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल है एवं प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है।
Comments
Post a Comment