बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत की।
मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित एक मास्क अनेक जिंदगी जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) द्वारा राजबाड़ा चौराहे पर की गई।
यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन का ही एक हिस्सा है। जिसके तहत आज 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच नागरिकों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार ने कहा कि मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है। नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर नगर परिषद ने मास्क बैंक का गठन भी किया तथा आग्रह किया कि जो भी नगरवासी, स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी, नागरिक आदि निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराना चाहते है तो वो कार्यालय में सम्पर्क कर इस बैंक में मास्क अथवा मास्क बनाने हेतु राशि दान* कर सकते है। जिनका नि:शुल्क वितरण नगर के प्रमुख चौराहों पर किया जायेगा।
CMO राजा यादव ने बताया कि चौराहों पर एनाउंसमेंट, पोस्टर और पेम्फलेट के माध्यम से भी नागरिकों को मास्क की उपयोगिता बताई जायेगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समस्त गतिविधियाँ सोशल डिस्टेंसिंग* का पालन करते हुए करने के निर्देश भी दिये हैं।
कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर पार्षद शिव बाथम, गोविंद काबरा, बाबू दुबे, बंटी खंडेलवाल, नगर परिषद से कर्मचारी केसरसिंह पंवार, हरिनारायण जोशी, संजय खत्री, नितिन परमार, राहुल चौधरी, सोनू कांकरवाल अन्य कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment