देखे Video बेटमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने से प्रशासन की परेशानी बड़ी, जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों से जनजागरूकता बढ़ाने हेतु की अपील
बेटमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने से प्रशासन की परेशानी बड़ी, जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों से जनजागरूकता बढ़ाने हेतु की अपील
देपालपुर SDM महोदय प्रतुल सिन्हा ने बेटमा नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार), तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह, CMO राजा यादव, थाना उपनिरीक्षक बिहारीलाल सांवले, समाजसेवियों रामनिवास दाऊ, मूलचंद शर्मा, नारायण सिसोदिया, हरकचंद बियाणी, हाजी अब्दुल कलाम, बेटमा के गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, नगर परिषद कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने तथा लोगो के अंदर जागरूकता बढ़ाने के उपाय हेतु बैठक का आयोजन किया।
जिसमें सभी को सम्बोधित करते हुए SDM ने कहा कि जहाँ पर भी कोरोना पॉजिटिव पेशेंट निकले है।वहां पर कुछ लोगो ने राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ताओ, नगर परिषद के कर्मचारियों, के बार-बार निवेदन करने पर भी अपनी जांच नही करवाते तथा घरों पर ताला लगा कर बाहर चले गए हो ऐसे लोगो के घरों को सील कर उनके लाइट व नल कनेक्शन काटकर समस्त शासकीय सुविधाओ से वंचित करने की कार्यवाही की जाये।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अपना कार्य जिम्मेदारी से निभा रही हैं किंतु लोगो में जागरूकता का अभाव है या वो जानबूझकर सुरक्षा नियमो का पालन नहीं कर रहे है। लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करने की जिम्मेदारी अब हमारी है। प्रतिदिन निकलने वाले नए केस चिंता का विषय है इसलिये जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के प्रमुख व्यक्तियों को घरों से बाहर निकलकर जनता से अपील करना होगी कि वो मास्क लगाए बिना घरों से बाहर नहीं निकले, दो गज दूरी का ध्यान रखे, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे तथा सेम्पलिंग के लिए आई टीम का सहयोग करे और यदि कोई व्यक्ति संक्रमित निकलता है तो उसके आसपास वालो को सेम्पलिंग के लिए प्रेरित करे।
SDM महोदय ने कल से बेटमा के बाजार को रात्रि 8 बजे खोलने के निर्देश भी दिए।
बैठक में गोपाल शारदा, रोशन भाँगड़िया, गोविंद काबरा, सतीश चौहान, बंटी खंडेलवाल, राजेश जाजू, कमल कुमरावत, दीपक कुमरावत, नीलेश चौहान, तेजराम डावर, रमण वर्मा, राजेश जैन, सतीश सोलंकी, हिम्मत पुरोहित, मोनू मुंशी, विकास ठाकुर नगर परिषद से केसरसिंह, हरिनारायण जोशी, संजय खत्री, नितिन परमार, प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत मण्डलोई, पत्रकारगण निर्मल पेरुलिया, फिरोज खान, शकील खान, सुनील मुनिया,राहुल देवड़ा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment