Skip to main content

नगर परिषद सीएमओ ने बेटमा नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

 नगर परिषद सीएमओ ने बेटमा नगर में चलाया स्वच्छता अभियान



 बेटमा नगर परिषद मैं अपनी पदस्थापना  के बाद नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार लगातार अपने कार्य के प्रति गंभीर होते हुए नजर आ रही है |

 यही कारण है कि उनके कार्य के प्रति संवेदनशीलता का यह प्रमाण उस समय देखने को मिलता है जब वह स्वयं अपनी निगरानी में ही नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान की ना केवल शुरुआत कर देती है बल्कि अपनी निगरानी में साफ सफाई के  वक्त भी मौजूद रहती है 



आस-पास मौजूद  झाड़ियों की कटाई आदि सहित अनेकों जन हितेषी कार्य करवाए जा रहे हैं जनता के लिए सरल सहज उपलब्ध होने वाली सीएमओ श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार ने एक ओर जहां नगर बेटमा में स्वच्छता अभियान चलाकर राहत प्रदान करने का कार्य किया है तो दूसरी और अपने अमले को भी कार्य के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया है अल सुबह-सुबह सीएमओ पाटीदार अपने निज निवास से निकलकर बेटमा नगर के 15 वार्डों में पहुंच जाती है एवं अपनी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है



 सीएमओ के द्वारा बस स्टैंड परिसर मंडी परिसर एवं नगर के प्रमुख चौराहों पर स्वच्छता अभियान उनकी देखरेख में ही चलाया जा रहा है कई जगह पर जेसीबी चलाकर रोड की साइड को समतल किया जा रहा है वही बेटमा नगर में रात दिन सफाई अभियान चलाकर के बेटमा को नंबर वन बनाने में सीएमओ ने अपनी कमर कस ली है हम आपको बता दें कि सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार बेटमा नगर परिषद में पूर्व में रह चुकी है एवं बेटमा नगर को स्वच्छता में अवार्ड दिलवा चुकी है |



Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन कुक्षी में सम्पन्न मांगें मनवाने के लिए बड़े आन्दोलन का संकल्प पारित।                                                                                           पेंशनर डे के उपलक्ष्य में ग्रेंड विनायक होटल कुक्षी में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार का अधिवेशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । अतिथियों के आगन के साथ ही श्रीमती सुगंधी व मातृशक्ति ने तिलक संस्कार किया। अधिवेशन में  प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी  मुख्य अतिथि थे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं चम्पा लाल पाटीदार, तिलोकचंद पटेल  विद्युत मण्डल जिलाध्यक्ष  ,बाबूलाल शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष,भीमसिंह सिसोदिया संभागाध्यक्ष विशेष अतिथि थे। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के साथी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।इस अवसर...