नगर परिषद सीएमओ ने बेटमा नगर में चलाया स्वच्छता अभियान
बेटमा नगर परिषद मैं अपनी पदस्थापना के बाद नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार लगातार अपने कार्य के प्रति गंभीर होते हुए नजर आ रही है |
यही कारण है कि उनके कार्य के प्रति संवेदनशीलता का यह प्रमाण उस समय देखने को मिलता है जब वह स्वयं अपनी निगरानी में ही नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान की ना केवल शुरुआत कर देती है बल्कि अपनी निगरानी में साफ सफाई के वक्त भी मौजूद रहती है
आस-पास मौजूद झाड़ियों की कटाई आदि सहित अनेकों जन हितेषी कार्य करवाए जा रहे हैं जनता के लिए सरल सहज उपलब्ध होने वाली सीएमओ श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार ने एक ओर जहां नगर बेटमा में स्वच्छता अभियान चलाकर राहत प्रदान करने का कार्य किया है तो दूसरी और अपने अमले को भी कार्य के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया है अल सुबह-सुबह सीएमओ पाटीदार अपने निज निवास से निकलकर बेटमा नगर के 15 वार्डों में पहुंच जाती है एवं अपनी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
सीएमओ के द्वारा बस स्टैंड परिसर मंडी परिसर एवं नगर के प्रमुख चौराहों पर स्वच्छता अभियान उनकी देखरेख में ही चलाया जा रहा है कई जगह पर जेसीबी चलाकर रोड की साइड को समतल किया जा रहा है वही बेटमा नगर में रात दिन सफाई अभियान चलाकर के बेटमा को नंबर वन बनाने में सीएमओ ने अपनी कमर कस ली है हम आपको बता दें कि सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार बेटमा नगर परिषद में पूर्व में रह चुकी है एवं बेटमा नगर को स्वच्छता में अवार्ड दिलवा चुकी है |
Comments
Post a Comment