रात को हो रही यूरिया की कालाबाजारी
बेटमा , इन दिनों किसानों को यूरिया के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही कहीं सोसाइटी ओ में लंबी लंबी कतारें देखने को मिल जाएगी पर अब आलम यह है कि कृषि विभाग के नाक के नीचे कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से रात में यूरिया की कालाबाजारी देखने को मिली यह मामला देपालपुर के गौतमपुरा रोड कर्बला मैदान मै देखने को मिला जहां निजी दुकानदार रात में 360 रु से से लगाकर 500 रुपए तक यूरिया की कालाबाजारी कर रहा था यह खाद निजी दुकानदार जाहिल ख़ान का बताया गया है 2 गाड़ी मौके पर खाद से भरी हुई पाई गई जिसमें लगभग 1120 बोरी के आसपास यूरिया खाद भरा हुआ पाया गया ट्रक नंबर MP 09 HF 7253 और दूसरी ट्रक नंबर MP 09 HF 6865 देपालपुर तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर द्वारा दोनों गाड़ियों को मौके से रात को थाने ले जाया गया |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि दोनो गाड़ियां रेक पॉइंट मांगलिया से पहुंची थी जिसमें नर्मदा यूरिया खाद की रेक लगी थी जिसको निजी दुकानदार को ही बेचा गया ह हालांकि 50-50 % खाद सोसाइटी के साथ में नीचे दुकानदारों तक पहुंचना चाहिए पर अभी सोसायटी ओं में खाद कम मात्रा में पहुंच रहा जिससे किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही कहीं ना कहीं अधिकारियों की गलत नीतियों व मिलीभगत का परिणाम ही किसानों को महंगे दामों में दुकानदारों से खरीदना पड़ रहा है वही भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव ने बताया कि जैसे ही यूरिया की कालाबाजारी की खबर हमें मिली हमने फौरन देपालपुर तहसील दार को मामले से अवगत करवाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की एक तरफ किसान यूरिया के लिए जद्दोजहद कर रहा है वहीं दूसरी ओर इस तरह से रात को चोरी-छिपे निजी दुकानदार अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं दूसरी बात यह है कि सोसायटी ओं में यूरिया खाद नहीं पहुंच रहा और प्राइवेट में धड़ल्ले से खाद अभी रहा और दोगुने दाम में बिक भी रहा पर इस और कृषि उपसंचालक के बड़े ओहदे पर बैठे माननीयों का ध्यान नहीं है जो समझ से परे है |
Comments
Post a Comment