Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

गौतमपुरा के पास हिंदू संगठन की रैली पर पत्थर और डंडों से हमला, बारह से अधिक लोग घायल टी आई सस्पेंड एसडीओपी को हटाया

 गौतमपुरा के पास हिंदू संगठन की रैली पर पत्थर और डंडों से हमला, बारह से अधिक लोग घायल  टी आई सस्पेंड एसडीओपी को हटाया रणजीत मंडलोई,  बेटमा, गौतमपुरा-देपालपुर-  अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई जनजागरण वाहन रैली पर इंदौर जिले के चांदनखेड़ी गांव में मंगलवार को पथराव किया गया। रैली में शामिल लोगों को डंडों से भी मारा गया। हमले से एक दर्जन लोग घायल हो गए। हिंदू संगठन द्वारा राम मंदिर में धन संग्रह के लिए यह जनजागरण रैली निकाली गई थी। रैली में छह गांवों के लोग शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इस दौरान हथियार भी निकाले गए। घटना के बाद इंदौर, गौतमपुरा, देपालपुर,बेटमा, चंद्रावतीगंज से भारी पुलिस बल पहुंच गया। शाम तक यहां आइजी योगेश देशमुख, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। देर रात गौतमपुरा टीआइ आरसी भास्‍करे को सस्‍पेंड करने के साथ एसडीओपी पंकज दीक्ष‍ित को हटा द‍िया गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गौतमपुरा से 20 किलोमीटर दूर चांदनखेड़ी गांव में से गुजरते समय रैली के आखिरी हिस्से पर हमला बोला गया। गांव से बाहर निकलकर रैली के कार्यकर्ता रुक गए। घटन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया

 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया   बेटमा नगर में कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा नगर के वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान उनके घर जाकर किया गया |  सम्मान पाकर सभी कांग्रेसी बहुत खुश हुए नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि चितरंजन सिंह चौहान( लाला दरबार),  हाजी अब्दुल कलाम,   रमेश दास  बैरागी,  रमेश राठौर, धन्ना लाल  बडगूजर , उमाकांत दुबे आदि कांग्रेसियों का घर-घर जाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि बंटी कुमावत, रमेश  राठौर, जिला महासचिव युवक कांग्रेसी संदीप चौधरी, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव दायमा, शिव कुशवाह , पुष्पक कुमरावत आदि कांग्रेस जन मौजूद थे |

उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों की रैली पर पथराव, तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

  उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों की रैली पर पथराव, तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात उज्जैन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर शुक्रवार शाम शहर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली जा रही वाहन रैली पर अन्य समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे कुछ वाहनों के कांच टूट गए। एक दुकान में लगा कांच भी टूट गया। दोनों पक्षों के आमने सामने होने और तनाव फैलने के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह किया जा रहा है। शुक्रवार को इस संबंध में टावर चौक से महाकाल मंदिर के समीप स्थित भारत माता मंदिर तक दोपहिया वाहन की रैली निकाली जा रही थी। हिंदूवादी संगठनों की रैली शाम करीब 6 बजे बेगमबाग क्षेत्र से गुजर रही थी। उसी दौरान नारेबाजी शुरू हो गई। इसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने घरों की छतों से रैली में शामिल वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में खड़ी दो कार, दो ऑटो, एक जीप व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव के दौरान तीन लोगों को चोट भ

बेटमा नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी बढ़ी कांग्रेस की ओर से पिंकी बंटी कुमरावत ने प्रबल दावेदारी पेश की

 बेटमा नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी बढ़ी  कांग्रेस की ओर से पिंकी बंटी कुमरावत ने प्रबल दावेदारी पेश की बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष की सीट पिछड़ी महिला होने के साथ ही नगर में चुनाव की चहल पहल बढ़ गई है  वहि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव  से मिलकर आगामी नगरी निकाय के लिए अध्यक्ष पद के लिए पिंकी बंटी कुमरावत को कांग्रेस से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर मुलाकात की  हम आपको बता दें कि पिंकी बंटी कुमरावत  दो बार कांग्रेस से  पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है एवं वर्तमान  में नेता प्रतिपक्ष भी रही है |   जिला अध्यक्ष श्री यादव से मिलकर पिंकी बंटी  कुमरावत को आगामी नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाए इस मांग को लेकर बेटमा नगर के पार्षद गण एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं आमजन ने आवेदन देकर मांग की है |  नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने एक-एक कर जिला अध्यक्ष से बात की एवं अपना पक्ष रखा किस तरह हम आगामी चुनाव में जीत हासिल करेंगे इसकी रूपरेखा बताइए एवं समस्त पार्षद गणों ने भी अपने लेटर पैड पर पिंकी बंटी कुमावत को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की   पार्ष

राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, प्रदेश में कभी भी लग सकती है आचार संहिता।

 राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, प्रदेश में कभी भी लग सकती है आचार संहिता।   भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने वाला है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रदेश की करीब 345 निकायों में चुनाव होना है, जिनमें उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के जरिए नामांकन दाखिल कर सकेंगे। हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर के सामने उम्मीदवार को उपस्थित होना पड़ेगा। वहीं चुनाव प्रचार, रैली और रोड शो में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना भी अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायतों के चुनाव शुरु होंगे। 25 दिसंबर तक लग सकती है आचार संहिता प्रदेश में नगरी चुनाव के लिए आचार संहिता कभी भी लग सकती है। ज्यादा संभावना 25 दिसंबर के पहले मानी जा रही है। चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बैठक ली। आयोग जनवरी माह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी में है। इसके बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। निकाय चुनाव में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

BJP अध्‍यक्ष JP Nadda हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

  BJP अध्‍यक्ष JP Nadda हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट   खोजी नजर न्यूज  BJP भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिख है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं। हाल के दिनों में कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पूर्व में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्‍मृति ईरानी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, अर्जुन मेघवाल, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हाल ही में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट, अहमद पट

बेटमा में गिरा मौसम का पहला मावठा

 बेटमा में गिरा मौसम का पहला मावठा  बेटमा 11 दिसंबर शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे सुबह से हो रही  हल्की बारिश ने कई इलाकों को भिगो दिया है और मौसम का पहला मावठा गिरा हालात यह है कि दौपहर 2:00 बजे तक भी सूरज के दर्शन नहीं हो सके हैं लोग धूप के लिए तरस रह है आसमान में बादल होने से शुक्रवार को सुबह 7:00 से 2:00 के बीच में हल्की बारिश हो रही थी    मौसम विभाग के अनुसार नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में शाम को 5:00 बजे बाद और देर रात तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है शुक्रवार से रविवार तक बादल छाए रहेंगे धूप बमुश्किल निकलेगी 16 दिसंबर के बाद आसमान साफ होगा तो ठंड पढ़ना शुरू होगी |