गौतमपुरा के पास हिंदू संगठन की रैली पर पत्थर और डंडों से हमला, बारह से अधिक लोग घायल टी आई सस्पेंड एसडीओपी को हटाया
गौतमपुरा के पास हिंदू संगठन की रैली पर पत्थर और डंडों से हमला, बारह से अधिक लोग घायल टी आई सस्पेंड एसडीओपी को हटाया रणजीत मंडलोई, बेटमा, गौतमपुरा-देपालपुर- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई जनजागरण वाहन रैली पर इंदौर जिले के चांदनखेड़ी गांव में मंगलवार को पथराव किया गया। रैली में शामिल लोगों को डंडों से भी मारा गया। हमले से एक दर्जन लोग घायल हो गए। हिंदू संगठन द्वारा राम मंदिर में धन संग्रह के लिए यह जनजागरण रैली निकाली गई थी। रैली में छह गांवों के लोग शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इस दौरान हथियार भी निकाले गए। घटना के बाद इंदौर, गौतमपुरा, देपालपुर,बेटमा, चंद्रावतीगंज से भारी पुलिस बल पहुंच गया। शाम तक यहां आइजी योगेश देशमुख, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। देर रात गौतमपुरा टीआइ आरसी भास्करे को सस्पेंड करने के साथ एसडीओपी पंकज दीक्षित को हटा दिया गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गौतमपुरा से 20 किलोमीटर दूर चांदनखेड़ी गांव में से गुजरते समय रैली के आखिरी हिस्से पर हमला बोला गया। गांव से बाहर निकलकर रैली के कार्यकर्ता रुक गए। घटन