बेटमा में श्री राम राज्य कलश यात्रा निकाली गई, मंदिर निर्माण को लेकर मातृशक्ति ने निकाली भव्य कलश यात्रा
बेटमा में श्री रामराज्य कलश यात्रा निकाली गई , मंदिर निर्माण को लेकर मातृशक्ति ने निकाली भव्य कलश यात्रा |
बेटमा
हनुमान मंदिर मीठी बावड़ी से शुरू हुई श्री राम राज्य कलश यात्रा में मातृशक्ति पीले/केसरिया वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई । बालिकाओं व महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नगर में भ्रमण किया। कलश - यात्रा में भगवान राम की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे राम , लक्ष्मण सीता व हनुमान की वेशभूषा में रथ पर बैठे बच्चे आकर्षक दिखाई दे रहे थे।
यात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों व परिवारो की ओर से हार फूलों से स्वागत किया ।
यात्रा इंदौर रोड़, अम्बेडकर चौराहा, सोसायटी रोड़, पुरा बाजार , त्रिवेणी चौराहा, जूना बाजार होते हुवे तंबोली मोहल्ला स्थित राम मंदिर पर समाप्त हुई । जहाँ वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।
वही आरती के पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया। यात्रा में नगर की मातृशक्ति के साथ कई गणमान्य नागरिक व युवा शामिल हुवे जो डीजे की धुन पर नाचते हुवे चल रहे थे । यात्रा मार्ग पर एवं पूरे नगर को भगवा झंडों से सजाया गया है जिससे पुरा बेटमा नगर राम मई हो गया है |
Comments
Post a Comment