बेटमा में भगवा राम पालकी यात्रा निकाली गई
बेटमा अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान को लेकर नगर में विशाल भगवा राम पालकी यात्रा निकाली गई |
यात्रा पूरा बाजार से प्रारंभ होकर सोसायटी रोड, राजबाडा चौराहा, गवली बाखल, कटकट पुरा, कुशवाह मोहल्ला, मिरदा बाखल से जूना बाजार होती हुई पूरा बाजार स्थित राम मंदिर पर महा आरती के बाद समाप्त हुई यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बड़ी संख्या में युवा डीजे की थाप पर नाचते हुए नजर आए वही जय जय सियाराम के नारों से नगर का माहौल पूरी तरह राम मई हो गया भगवान राम की पालकी को युवा राम भक्त अपने कंधों पर उठाकर चल रहे थे |
वहीं देर रात प्राचीन शीतला माता मंदिर पर भव्य आरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
यात्रा मे भगवान श्री वीर हनुमान की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही यात्रा मार्ग पर भारी पुलिस पर लगा रखा था वही बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा अपनी टीम के साथ पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए |
हम आपको बता दें कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार के पास पहुंचेंगे एवं राम मंदिर निर्माण हेतु धनराशि एकत्रित करेंगे धन राशि के लिए ₹10, ₹100, व ₹1000 के कूपन स्वैच्छिक दिए जाएंगे धनराशि एकत्रित कर अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए भेजी जाएगी |
इस हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बेटमा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरण अभियान चला रखा है |
Comments
Post a Comment