भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, 'चलो बुलावा आया है' जैसे कई प्रसिद्ध गीतों को दी है आवाज
मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। वे बीते तीन माह से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 80 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र चंचल ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार दिन में करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली। नरेंद्र चंचल का 'चलो बुलावा आया है' गीत बहुत चर्चित हुआ था। नरेंद्र चंचल ने भजनों के साथ ही हिन्दी फिल्मों में भी गीत गाए हैं। पंजाब समेत समूचे उत्तर भारत में उनकी ख्याति रही। भजन संध्या और जागरण को उन्होंने एक नई दिशा दी।
अमृतसर के शक्ति नगर चौक में जन्म लेने वाले नरेंद्र चंचल ने मां की भेंटे गाकर अपना करियर शुरू किया था तथा मां की भेंट के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी गायकी का लोहा मनवाया। 16 अक्टूबर 1940 में जन्मे नरेंद्र चंचल अमृतसर की पावन धरती स्थित शक्ति चौक में चेतराम खरबंदा तथा माता कलाशवती के घर पैदा हुए थे बचपन से ही उनको भजन गाने का शौक था गलियों मोहल्लों मंदिरों में वह बचपन में ही मां की भेंटे गाकर नाम कमा चुके थे। नरेंद्र चंचल के बारे में कहा जाता है कि वे बचपन में अपनी मां कैलाशवती के मुंह से माता के भजन सुना करते थे। इसी से उनमें संगीत के प्रति रुचि जगी। वहीं उनका नाम चंचल पढ़ने के पीछे भी एक कहानी बताई जाती है। कहा जाता है कि वे बचपन में बहुत शरारती थे और पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था। उसी समय एक शिक्षका ने चंचल नाम दिया था। आगे चलकर यही उनका नाम पड़ गया। नरेंद्र चंचल की पहली गुरु उनकी मां थी, बाद में उन्होंने प्रेम त्रिखा से संगीत का ज्ञान लिया। इसके बाद ही वे भजन गाने लगे थे।
Comments
Post a Comment