बेटमा
द ग्रैंड माचल रिसोर्ट में विवाद को लेकर नया मामला सामने आया
बेटमा क्षेत्र के समीप इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाइवे द ग्रैंड माचल रिसोर्ट पर महिला दंपतियों के द्वारा ग्रैंड माचल स्टाफ पर छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाए गए थे, बेटमा पुलिस ने चार कर्मचारियों पर धारा 323, 354, 294, 506, 34 मैं मामला दर्ज किया था,
वहीं दूसरी ओर रिसोर्ट संचालक पप्पू राठौर का कहना है कि पुरुषों ने काफी शराब पी रखी थी जो हर पॉइंट पर विवाद कर रहे थे और महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जब इस बारे में उन्हें समझाया गया तो उन्होंने स्टाफ के साथ झुमा झटकी कर गाली गलौज कर विवाद करना शुरू कर दिया, वहीं स्टाफ की महिला कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे जिन से खड़े रहने की भी नहीं बन रही थी वह बैठकर पानी पूरी खा रहे थे और महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे जिसको लेकर उन्हें समझाया जा रहा था तो उन्होंने स्टाफ के साथ गाली गलौज कर झुमा झटकी की ओर विवाद किया जब स्टाफ के द्वारा डायल हंड्रेड पर इस मामले की सूचना दी गई और पुलिस को बुलाया गया तो शराबी व्यक्तियों ने महिला और बच्चों को आगे कर दिया और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए स्टाफ के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई,
वही सीसी फुटेज में महिला का साथी साफ तौर काउंटर पर पुलिसकर्मी के सामने ही पिस्टल से स्टाफ को धमकाता हुआ नजर आ रहा है, आप देख सकते हैं किस तरह से फुटेज में पिस्टल दिखाई दे रही है। वही बेटमा पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर दूसरे पक्ष के किशन अग्रवाल सहित चार लोगों पर धारा 323,294,506,एवं 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है |
Comments
Post a Comment