वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ शाखा डॉ अम्बेडकर नगर (महू) द्वारा प्रदर्शन किया गया |
महू , NFIR एवम् NJCA के निर्णय अनुसार एवम् वेरे मजदूर संघ के अध्यक्ष शरीफ खान पठान वेस्टर्न रेलवे के निर्देशानुसार एवं , रतलाम मंडल के मण्डल मन्त्री बी के गर्ग एवम् अध्यक्ष रफीक मंसूरी व कैलाश भारती के नेतृत्व में रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लंबित मांगों के समर्थन में सोमवार को Call Attention Day ( ध्यान अकर्षण दिवस) के रूप में प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया गया।
वे रे मजदूर संघ शाखा डॉ अम्बेडकर नगर (महू) द्वारा लम्बित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया गया।
लंबित प्रमुख मांगे
👉 महंगाई भत्ते(DA) की किस्त तुरन्त जारी की जाए।
👉 बिना सीलिंग के सभी को नाइट ड्यूटी का भत्ता प्रदान किया जाए।
👉 NPS को समाप्त कर सभी को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए।
👉 रेलवे का निजीकरण एवम् निगमीकरण बन्द किया जाए।
👉 कोविड में जिन कर्मचारियों की डेथ हुई है उनको on duty मानते हुए कम्पनशेसन भत्ता व बच्चे को सर्विश देने के सम्बंध में।
👉कोविड 19 के ट्रीटमेंट में खर्च हुए कर्मचारी के पेसो का पूर्ण भुगतान।
👉 कोविड की वजह से कोरेन्टीन कर्मचारी को स्पेशल अवकाश प्रदान करने के सम्बंध में।
👉 अन्य मांगे जो कर्मचारी संगठन काफी समय से सरकार से करते आ रहे है।
उक्त मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया |
Comments
Post a Comment