पेंशनर एसोसिएशन जिला धार ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
धार, पेंशनरों की लम्बित मांगों के समाधान हेतु कलेक्टर कार्यालय पर बड़ी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति में पांच सूत्रीय मांग। 1।माह जुलाई 2019से 5%राहत राशि का भुगतान एरियर सहित, जनवरी 2020से 4%, जुलाई 2020से3%एवं जनवरी2021से4%राहत राशि का भुगतान किया जानें बाबद
।2। म प्र, छत्तीसगढ़ अधिनियम की धारा 49समाप्त करने हेतु। 3।स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जावे।तब तक 1000रू प्रति माह चिकित्सा भत्ता दिया जावे।4।म प्र उच्च न्यायालय के निर्णय दि 2/3/20के अनुसार 1/1/2006से31/8/2008तक का 32माह का बकाया एरियर 6% ब्याज सहित पेंशनरों को भुगतान किया जाने हेतु चम्पालाल पाटीदार उपाध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन म प्र, प्रांतीय संगठन सचिव जयनारायण जाट,प्रान्तीय सचिव बसंत कुमार मुरमकर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, डॉ एनपी तिवारी, रमेशचंद्र ठाकुर, सत्यनारायण शर्मा छोगालाल वर्मा सहित सदस्यों ने श्रीमान डिप्टीकलेक्टर महोदय मालवीय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम लंम्बित मांगों को पूरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।यह जानकारी संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment