बेटमा मैं नानी बाई के मायरो के पहले दिन भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
बेटमा, स्थानीय पूरा बाजार में कुशवाह समाज मित्र मंडल के तत्वाधान में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। मायरा के पहले ही दिन भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा
जोधपुर वाले बालव्यास गोवत्स प्रशांत की वाणी से अमृत कथा बहेरही है कथावाचक श्री गोवत्स प्रशांत ने कथा के पहले दिन कहा है कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाए वैसे वैसे हमें इच्छाओं को भी कम कर देना चाहिए , नानी बाई रो मायरो की कथा भगवान को प्रिय लगने वाले परम भक्त नरसिंह मेहता की कथा है,
वही सांवरिया सेठ के भजनों पर भक्तजन झूम उठे व खूब थिरके नगर में अब तक का यह सबसे बड़ा आयोजन है तीन दिवसीय कथा के पश्चात ,वही 1 मार्च को शाम 7 बजे श्याम कीर्तन महोत्सव के दौरान खाटू वाले बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा। जिसमें अखंड ज्योत जलाकर 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का, अधिष्ठा व गायक शुभम आकाश की जोड़ी व शशांक तिवारी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
लाइव है कार्यक्रम :- डीजीयाना केबल के अमृतवाणी TV चेनल 605 पर एवं यूट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम लाइव दिखाया जा रहा है |
धार्मिक आयोजनों के सीधे प्रसारण के लिए अमृतवाणी टीवी डीजी याना केबल चैनल नंबर 605 पर सीधा प्रसारण हेतु संपर्क करें टीम प्रेस क्लब बेटमा :-अध्यक्ष रणजीत मंडलोई 9827206310 / 7000493011








Comments
Post a Comment