बेटमा
कांग्रेस की गुटबाजी सड़क पर आई | पर्यवेक्षक राजेश चौकसे का पुतला फूंका
बेटमा, नगर परिषद चुनाव की घोषणा आगामी माह में कभी भी हो सकती है इसी को लेकर कांग्रेश तैयारी में जुटी हुई है जिसको लेकर शनिवार शाम विधायक विशाल पटेल के समर्थकों द्वारा एक भोज मीटिंग का आयोजन कर कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेश चोकसे को बुलाया गया था जिसमें दावेदारों के बायोडाटा आमंत्रित किया जाना थे | वही दूसरे गुट को पर्यवेक्षक के आने की भनक लगी तो उन्होंने पर्यवेक्षक से मिलने का समय मांगा लेकिन पर्यवेक्षक राजेश चौकसे द्वारा उन्हें समय नहीं दिए जाने के कारण वह नाराज हो गए एवं बेटमा के अंबेडकर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए पर्यवेक्षक राजेश चौकसे का पुतला दहन किया इस अवसर पर नरेंद्र सूर्यवंशी , दीपक कुमरावत (बंटी ),संतोष जाट , महादेव दायमा, संदीप चौधरी, छतर सिंह पटेल पिंटू दरबार, पुष्पक कुमरावत, नीलू कुमरावत, शंकर कुशवाह, सतनारायण शर्मा, भगवान खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे |
हम आपको बता दें कि बेटमा में भी कांग्रेस दो खेमों में बटी हुई है, एक खेमा विधायक विशाल पटेल के समर्थकों का है वही दूसरा खेमा पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के समर्थकों का है नगर परिषद अध्यक्ष का आरक्षण पिछड़ी महिला होने के कारण वर्तमान पार्षद पिंकी बंटी कुमरावत अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रही है लेकिन दूसरे गुट के द्वारा उनका नाम आगे नहीं बढ़ाना कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है |
Comments
Post a Comment